T20 World Cup Qualifier Mongolia vs Singapore: गुरुवार को टी20 वर्ल्ड कप एशियाई क्वालीफायर्स में मंगोलिया और सिंगापुर का मैच हुआ, जिसमें मंगोलिया के नाम बेहद शर्मनाक रिकॉर्ड जुड़ गया है. ये क्वालीफायर्स मुकाबले मलेशिया में खेले जा रहे हैं, जहां मंगोलिया की टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए मेवाल 10 रन के स्कोर पर ऑलआउट हो गई. इसी के साथ मंगोलिया अब किसी अंतर्राष्ट्रीय टी20 मैच में सबसे कम स्कोर बनाने के मामले में आईल ऑफ मैन के साथ संयुक्त रूप से पहले स्थान पर आ गया है.


मंगोलिया के पांच बल्लेबाज तो खाता ही नहीं खोल पाए. वहीं चार बल्लेबाजों ने एक रन तो दो बल्लेबाजों ने दो-दो रन बनाए. खिलाड़ियों ने तो सिर्फ 8 रन बनाए, बाकी दो रन वाइड से आए. महज 4 रन तक आधी टीम पवेलियन लौट चुकी थी और मंगोलियाई टीम जैसे-तैसे 10 रन का आंकड़ा छू पाई.


सिंगापुर ने 5 गेंदों में कर दिया कमाल


सिंगापुर को केवल 11 रनों का लक्ष्य मिला था, लेकिन कप्तान मनप्रीत सिंह पारी की पहली ही गेंद पर गोल्डन डक का शिकार हो गए. मगर उसके बाद विलियम सिम्पसन और राओल शर्मा ने अगली चार गेंद में ही अपनी टीम को जीत दिला दी. सिम्पसन ने चौका लगाकर अपनी टीम की जीत सुनिश्चित की.


मंगोलिया का बहुत खराब रहा है इतिहास


मंगोलियाई टीम का इतिहास बहुत खराब रहा है क्योंकि यह टीम आज तक कुल 7 बार टी20 क्रिकेट में 50 से कम के स्कोर पर ऑलआउट हो चुकी है. वहीं तीन मौकों पर तो यह टीम पारी में 20 रन भी नहीं बना पाई थी. अंतर्राष्ट्रीय टी20 क्रिकेट के इतिहास में चार सबसे कम स्कोर में से तीन मंगोलिया के ही नाम हैं. इसी साल मई में मंगोलिया, जापान के खिलाफ 12 रन पर ऑलआउट हो गई थी. कुछ दिन पहले ही, 31 अगस्त को हॉन्ग-कॉन्ग ने इस टीम को 17 रन पर समेट दिया था.


यह भी पढ़ें:


Anushka Sharma: परफेक्‍ट मम्‍मी-पापा बनने का प्रेशर बहुत ज्‍यादा, लेकिन... अनुष्का ने बच्चों की परवरिश पर क्या कहा?