World Cup 2019: क्रिकेट वर्ल्ड कप जीतने की प्रबल दावेदार मानी जा रही टीम इंडिया की हालत सेमीफाइनल में खस्ता हो गई है. सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड के दिए 239 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए टीम इंडिया 10 ओवर में 24 रन पर ही 4 विकेट गंवा चुकी है.
खराब हालत के साथ ही टीम इंडिया के नाम सेमीफाइनल में एक बेहद ही शर्मनाक रिकॉर्ड भी नाम कर लिया है. टीम इंडिया के टॉप 3 बल्लेबाज सिर्फ 5 रन के स्कोर पर ही गंवा दिए. किसी भी सेमीफाइनल में टॉप ऑर्डर के तीन बल्लेबाजों का 5 रन पर आउट होना सबसे कम स्कोर है.
इससे पहले 1996 में ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए वेस्ट इंडीज के खिलाफ सेमीफाइनल में 8 रन पर अपने तीन विकेट गंवाए थे. हालांकि 50 ओवर में ऑस्ट्रेलिया 207 रन बनाने पर कामयाब हुई थी और उसने यह मुकाबला जीत भी लिया था.
इसके अलावा इस मैच में विराट कोहली और रोहित शर्मा 1-1 रन बनाकर आउट हुए. 2 साल में यह पहला मौका है जब एक साथ खेलते हुए दोनों बल्लेबाजों में से एक भी दहाई का अंक नहीं पार कर पाया. उस मैच में भारत को पाकिस्तान के खिलाफ 180 रन से करारी हार का सामना करना पड़ा था.
वर्ल्ड कप 2019 IND vs NZ Live Updates: 24 के स्कोर पर दिनेश कार्तिक भी लौटे पवेलियन, मुश्किल में भारत
5 रन पर तीन विकेट गंवाने से टीम इंडिया के नाम दर्ज हुआ ये शर्मनाक रिकॉर्ड
ABP News Bureau
Updated at:
10 Jul 2019 04:43 PM (IST)
World Cup 2019: 240 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए टीम इंडिया की हालत काफी खराब हो गई है और उसके चार अहम बल्लेबाज सिर्फ 24 के स्कोर पर आउट होकर पवेलियन लौट चुके हैं.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -