Lanka Premier League 2023, Babar Azam Jersey: लंका प्रीमियर लीग (LPL) 2023 सीजन का आगाज जाफना किंग्स और कोलंबो स्ट्राइकर्स के बीच मुकाबले के साथ हो गया है. नए सीजन के पहले मुकाबले में जाफना की टीम ने शानदार 21 रनों की जीत के साथ अपने अभियान की शुरुआत की. इस मुकाबले में कोलंबो की टीम से खेल रहे पाकिस्तानी टीम को मौजूदा कप्तान बाबर आजम की जर्सी ने काफी चर्चा बटोरी, जिसमें उनके हेलमेट और जर्सी में बैटिंग ब्रैंड के लोगो गायब थे.


बाबर आजम कोलंबो स्ट्राइकर्स टीम से खेल रहे हैं, जिसके साथ भारतीय बैटिंग ब्रांड कंपनी खेलो यार और 1XBook का भी करार है. ऐसे में टीम के अन्य खिलाड़ियों के हेलमेट और जर्सी में इन कंपनियों के लोगो देखने को जहां मिले. वहीं बाबर आजम के हेलमेट और जर्सी से इन भारतीय कंपनियों के लोगो नहीं थे. बाबर इस मैच में बल्ले से कुछ खास प्रदर्शन करने में कामयाब नहीं हो सके और 8 गेंदों में सिर्फ 7 रन बनाकर पवेलियन लौट गए.


पाकिस्तान में गैरकानूनी है बेटिंग करना


पाकिस्तानी कप्तान बाबर आजम ने बेटिंग कंपनियों का समर्थन करने से पहले ही मना कर दिया था. पाकिस्तान में भी बेटिंग करना गैरकानूनी है. बाबर ने अपने इस फैसले को लेकर पहले कोलंबो स्ट्राइकर्स फ्रेंचाइजी को जानकारी दे दी थी. हालांकि फैंस ने बाबर के इस फैसले को लेकर उनका दोगलापन बताया है. दरअसल पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) और पाकिस्तान सुपर लीग (PSL) दोनों ने बेटिंग कुंपनी को अपना पार्टनर बनाया हुआ है.






एलपीएल 2023 के पहले मुकाबले को लेकर बात की जाए तो उसमें जाफना किंग्स की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवरों में 5 विकेट के नुकसान पर 173 रन बनाए थे, जिसमें टाउहिड हर्डोय ने 54 रनों की सर्वाधिक पारी खेली थी. वहीं लक्ष्य का पीछा करते हुए कोलंबो स्ट्राकर्स की टीम 19.4 ओवरों में 152 रन बनाकर सिमट गई.


 


यह भी पढ़ें...


Watch: जब लाइव मैच में ही रोहित शर्मा के हाथों कूट दिए गए चहल! वीडियो में देखें फिर क्या हुआ?