LPL 2024 CS vs DS Glenn Phillips Flying Fielding: लंका प्रीमियर लीग 2024 (LPL 2024) का 10वां मैच 7 जुलाई को खेला गया. यह मैच कोलंबो स्टार्स और दांबुला सिक्सर्स के बीच खेला गया. यह मैच दांबुला सिक्सर्स के लिए खास था, क्योंकि लगातार तीन हार के बाद दांबुला सिक्सर्स को कोलंबो स्टार्स के खिलाफ जीत का स्वाद चखने को मिला. लेकिन इस जीत के अलावा इस मैच की एक घटना चर्चा का विषय बन गई और वो थी ग्लेन फिलिप्स (Glenn Phillips) की शानदार फील्डिंग, जिसे देखकर हर कोई हैरान रह गया.


ग्लेन फिलिप्स ने सुपरमैन बनकर बचाया एक छक्का
मैच की सबसे बड़ी बात थी ग्लेन फिलिप्स की गजब की फील्डिंग. छठे ओवर में कोलंबो स्ट्राइकर्स के कप्तान थिसारा परेरा की गेंद पर कुसल परेरा ने जोरदार शॉट लगाया और गेंद छक्के के लिए जा रही थी, लेकिन ग्लेन फिलिप्स ने डीप मिड विकेट पर उड़ते हुए एक हाथ से वो गेंद पकड़ी और उड़ते हुए उसी हाथ से गेंद मैदान में वापसी फेंक दी. ये नजारा देखकर दर्शक दंग रह गए.






कोलंबो स्टार्स बनाम दांबुला सिक्सर्स मैच समरी
दांबुला सिक्सर्स ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. कोलंबो स्टार्स के टॉप ऑर्डर ने शानदार बल्लेबाजी की, लेकिन टॉप ऑर्डर के विकेट गिरने के बाद पूरी टीम बिखरती नजर आई. ग्लेन फिलिप्स ने 36 गेंदों पर 144.44 की स्ट्राइक रेट से सबसे ज्यादा 52 रन बनाए. दांबुला सिक्सर्स की बेहतरीन स्पिन गेंदबाजी और बेहतरीन फील्डिंग के बावजूद कोलंबो स्ट्राइकर्स 20 ओवर में 6 विकेट खोकर 185 रन बनाने में सफल रही.


जवाब में दांबुला सिक्सर्स ने धमाकेदार बल्लेबाजी की. दांबुला सिक्सर्स के ओपनर्स की साझेदारी देखने लायक थी. रीजा हेंड्रिक्स ने 39 गेंदों में 54 रन बनाए और कुसल परेरा ने आउट होने से पहले 50 गेंदों में 80 रन बनाए, लेकिन लाहिरू कुमारा और मार्क चैपमैन ने मिलकर 185 रन का आंकड़ा पार किया और 17.5 ओवर में 188 रन बनाए, जिसके बाद दांबुला सिक्सर्स ने 13 गेंदें रहते 8 विकेट से मैच जीत लिया.


यह भी पढ़ें:
Richest Cricket Boards: BCCI है दुनिया का सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड, दूसरे नंबर वाले की आधी भी नहीं है नेटवर्थ; डिटेल में समझें