LPL Player Auction Live Streaming: लंका प्रीमियर लीग (LPL) के आगामी चौथे संस्करण के लिए पहली बार इस टी20 लीग में प्लेयर ऑक्शन प्रक्रिया का आयोजन किया जाएगा. खिलाड़ियों की नीलामी प्रक्रिया 14 जून को आयोजित की जाएगी. जिसमें वर्ल्ड क्रिकेट के कई बड़े नाम देखने को मिलेंगे. लंका प्रीमियर लीग के चौथे सीजन की शुरुआत 31 जुलाई से हो सकती है.
प्लेयर ऑक्शन प्रक्रिया के लिए करीब 360 खिलाड़ियों को शॉर्टलिस्ट किया गया है. इनको अपनी टीम में शामिल करने के लिए 5 फ्रेंचाइजियों के बीच जबरदस्त जंग देखने को मिलेगी. सभी फ्रेंचाइजियों को अधिकतम 500,000 यूएस डॉलर की पर्स राशि दी गई है. कुछ बड़े खिलाड़ियों को टीमों ने ऑक्शन प्रक्रिया से पहले ही अपने साथ जोड़ लिया है.
इसमें पाकिस्तान क्रिकेट टीम के मौजूदा कप्तान बाबर आजम का नाम भी शामिल है. इसके अलावा मैथ्यू वेड, मथीशा पथिराना, डेविड मिलर जैसे बड़े नाम शामिल हैं. वहीं ऑक्शन में बड़े नाम की बात की जाए तो उसमें पूर्व भारतीय खिलाड़ी सुरेश रैना शामिल हैं. जिनके अनुभव को देखते हुए टीमें उन्हें शामिल करने के लिए बड़ी बोली लगाते हुए दिख सकती हैं. लंका प्रीमियर लीग में खेलने वाली 5 टीमों में कोलम्बो स्ट्राइकर्स, दांबुला ओरा, जाफना किंग्स, कैंडी फैल्कांस और गाले ग्लेडिएटर्स शामिल है.
कब और कैसे देख सकते लंका प्रीमियर लीग प्लेयर ऑक्शन भारत में लाइव
लंका प्रीमियर लीग के मैचों के प्रसारण का अधिकार भारत में स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क के पास है. ऐसे में प्लेयर ऑक्शन का भी सीधा प्रसारण टीवी पर इसी नेटवर्क पर आने की उम्मीद है. वहीं लाइव स्ट्रीमिंग की बात की जाए तो वह डिज्नी प्लस हॉटस्टार एप और वेबसाइट पर आएगा. इसके अलावा प्लेयर ऑक्शन प्रक्रिया का सीधा प्रसारण श्रीलंका क्रिकेट के आधिकारिक यूट्यूब चैनल पर किया जाएगा.
यह भी पढ़ें...