IPL 2024 Playoff Qualification Scenarios: आईपीएल 2024 के 60वें मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स ने मुंबई इंडियंस को हराकर प्लेऑफ में सबसे पहले जगह बना ली है. ईडन गार्डन्स में खेला गया कोलकाता और मुंबई का मैच काफी रोमांचक था. मुंबई इंडियंस और पंजाब किंग्स पहले प्लेऑफ से बाहर हो गई है. लेकिन बाकी 7 टीमों के लिए अभी भी 3 सीटें बची हैं. राजस्थान रॉयल्स को प्लेऑफ में जाने के लिए सिर्फ एक जीत की और जरूरत है, वहीं चेन्नई सुपर किंग्स, सनराइजर्स हैदराबाद, दिल्ली कैपिटल्स, लखनऊ सुपर जायंट्स, रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और गुजरात टाइटंस के बीच कड़ी टक्कर चल रही है.


प्लेऑफ के लिए एक जीत दूर राजस्थान रॉयल्स
राजस्थान रॉयल्स 16 अंक के साथ पॉइंट्स टेबल में दूसरे नंबर पर हैं. अगर वो अपने आखिरी तीनों मैचों में से एक मैच जीत लेते हैं तो उनके 18 अंक हो जाएंगे और प्लेऑफ में उनकी जगह पक्की हो जाएगी. राजस्थान रॉयल्स का बचा हुआ मुकाबला चेन्नई सुपर किंग्स, पंजाब किंग्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ है.


सनराइजर्स हैदराबाद
सनराइजर्स हैदराबाद अभी पॉइंट्स टेबल में तीसरे नंबर पर हैं. उनके 14 अंक हैं और दो मैच बाकी हैं. अगर वो दोनों मैच जीत जाते हैं तो उनके 18 अंक हो जाएंगे और प्लेऑफ पक्का हो जाएगा. मगर एक हार भी उन्हें मुश्किल में डाल सकती है. चेन्नई सुपर किंग्स, दिल्ली कैपिटल्स, लखनऊ सुपर जायंट्स पॉइंट्स टेबल में उनके बराबर आ सकते हैं. हैदराबाद का अगला मुकाबला गुजरात जायंट्स और पंजाब किंग्स से है.


चेन्नई सुपर किंग्स
चेन्नई सुपर किंग्स 12 अंक के साथ पॉइंट्स टेबल में चौथे नंबर पर हैं. गुजरात से हारने के बाद चेन्नई की राह काफी मुश्किल हो गई है. उनके पास अब दो मैच बाकी हैं और वो अंकों के मामले में दिल्ली और लखनऊ के बराबर हैं. लेकिन बेहतर रन रेट की वजह से वो चौथे नंबर पर हैं. अब उनके लिए ये जरूरी है कि वो अपने आखिरी दोनों मैच ना हारें. अगर वो दोनों मैच जीत भी लेते हैं तो उनके अधिकतम 16 अंक हो पाएंगे. लेकिन ये वही स्कोर दिल्ली या लखनऊ भी ले सकते हैं. वहीं अगर ऊपर की टीमें ज्यादा मैच जीत जाती हैं तो फिर चेन्नई की राह काफी मुश्किल है.


दिल्ली कैपिटल्स और लखनऊ सुपर जायंट्स
दोनों टीमें फिलहाल 12-12 अंकों के साथ पॉइंट्स टेबल में बराबरी पर हैं. उनके सिर्फ दो मैच बचे हैं. अगर वे दोनों मैच जीतते हैं तो उनके 16 अंक हो जाएंगे और फिर बाकी नतीजों पर निर्भर करेगा कि वे टॉप 4 में पहुंच पाएंगे या नहीं. हारने का मतलब होगा उनके अभियान का अंत.


यह भी पढ़ें: KKR vs MI: मुंबई इंडियंस को हराकर KKR ने बनाया रिकॉर्ड, पढ़ें कैसे ईडन गार्डन्स में गाड़ दिया झंडा