LSG vs CSK: केएल राहुल की इंजरी पर अभी तक सस्पेंस, प्लेइंग इलेवन में दक्षिण अफ्रीका के खिलाड़ी की हो सकती है एंट्री
IPL 2023: लखनऊ सुपर जायंट्स और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच मैच खेला जाएगा. इस मुकाबले के लिए लखनऊ की प्लेइंग इलेवन में बदलाव हो सकता है.
IPL 2023 Lucknow Super Giants vs Chennai Super Kings: लखनऊ सुपर जायंट्स और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच आईपीएल 2023 का 45वां मैच खेला जाएगा. चेन्नई और लखनऊ की टीमें मजबूत स्थिति में हैं. यह मुकाबला लखनऊ में खेला जाना है. लिहाजा संभव है कि कांटे की टक्कर होगी. यह मुकाबला लखनऊ के इकाना स्टेडियम में आयोजित होगा. यहां खेला गया पिछला मैच विवादित रहा था. इसी मुकाबले में कप्तान केएल राहुल चोटिल हो गए थे. राहुल की इंजरी पर अभी तक सस्पेंस बना हुआ है. लखनऊ प्लेइंग इलेवन में बदलाव के साथ उतरेगी.
केएल राहुल चोटिल हैं. इसलिए संभव है कि वे चेन्नई के खिलाफ मैदान में नहीं उतरेंगे. हालांकि अभी तक टीम की तरफ से किसी तरह की जानकारी सामने नहीं आई है. राहुल की गैर मौजूदगी में क्रुणाल पांड्या को टीम की कमान मिलेगी. टीम प्लेइंग इलेवन में बदलाव भी कर सकते है. लखनऊ दक्षिण अफ्रीका के दिग्गज खिलाड़ी क्विंटन डि कॉक को जगह दे सकती है. डि कॉक ने इस सीजन में अभी तक एक भी मैच नहीं खेला है. उन्होंने पिछले सीजन में 508 रन बनाए थे. डि कॉक ने एक शतक और तीन अर्धशतक लगाए थे.
चेन्नई ने पिछले कुछ मैचों से प्लेइंग इलेवन में बदलाव नहीं किया है. लिहाजा संभव है कि वह इस मैच में भी बदलाव न करे. बेन स्टोक्स इंजरी की वजह से बाहर चल रहे हैं. उनकी फिटनेस को लेकर अभी तक अपडेट नहीं मिला है. टीम के लिए तुषार देशपांडे ने शानदार गेंदबाजी की है. उन्होंने अब तक खेले 9 मैचों में 17 विकेट हासिल किए हैं. वे फिलहाल सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामले में दूसरे नंबर पर हैं.
प्रोबेबल प्लेइंग इलेवन -
लखनऊ सुपर जायंट्स: क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), काइल मेयर्स, दीपक हुड्डा, मार्कस स्टोइनिस, क्रुणाल पांड्या, निकोलस पूरन, आयुष बडोनी, कृष्णप्पा गौतम, रवि बिश्नोई, आवेश खान, अमित मिश्रा
चेन्नई सुपर किंग्स: ऋतुराज गायकवाड़, डेवोन कॉनवे, अजिंक्य रहाणे, मोईन अली, अंबाती रायडू, शिवम दूबे, रवींद्र जडेजा, एमएस धोनी (कप्तान/विकेटकीपर), मथीशा पथिराना, तुषार देशपांडे, महेश तिक्षणा
यह भी पढ़ें : GT vs DC: Ishant Sharma के अनुभव के आगे फेल साबित हुआ गुजरात का टैलेंट! पढ़ें कैसे निर्णायक बना आखिरी ओवर