LSG vs GT: गुजरात टाइटंस ने जीता टॉस, पहले बल्लेबाजी का फैसला; ऐसी है दोनों टीमों की प्लेइंग-11
GT vs LSG: लखनऊ के अटल बिहारी वाजपेयी क्रिकेट स्टेडियम में लखनऊ सुपर जायंट्स और गुजरात टाइटंस की टीम आमने-सामने है. गुजरात के कप्तान हार्दिक पांड्या ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया है.
LSG vs GT Playing11: IPL में आज (22 अप्रैल) के पहले मुकाबले में लखनऊ सुपर जायंट्स और गुजरात टाइटंस की भिड़ंत शुरू हो गई है. गुजरात टाइटंस के कप्तान हार्दिक पांड्या ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया है. लखनऊ सुपर जायंट्स की प्लेइंग-11 में तो कोई बदलाव नहीं हुआ है लेकिन गुजरात की टीम में दो बदलाव हुए हैं. बी साईं सुदर्शन की जगह अभिनव मनोहर को मौका दिया गया है वहीं अल्जारी जोसेफ की जगह नूर अहमद प्लेइंग-11 का हिस्सा हैं.
लखनऊ सुपर जायंट्स प्लेइंग-11: केएल राहुल (कप्तान), काइल मेयर्स, दीपक हुडा, क्रुणाल पांड्या, मार्कस स्टोयनिस, निकोलस पूरन (विकेटकीपर), आयुष बदौनी, अमित मिश्रा, रवि बिश्नोई, आवेश खान, नवीर उल हक.
Your 𝚂𝚞𝚙𝚎𝚛 𝙶𝚒𝚊𝚗𝚝𝚜 for today 📝🫶 pic.twitter.com/X6maYC5pnF
— Lucknow Super Giants (@LucknowIPL) April 22, 2023
गुजरात टाइटंस प्लेइंग-11: शुभमन गिल, रिद्धिमान साहा (विकेटकीपर), अभिनव मनोहर, हार्दिक पांड्या (कप्तान), डेविड मिलर, राहुल तेवतिया, विजय शंकर, राशिद खान, नूर अहमद, मोहम्मद शमी, मोहित शर्मा.
Our Titans who'll take the field this afternoon 🔥🤩
— Gujarat Titans (@gujarat_titans) April 22, 2023
Let the game begin... #LSGvGT 🙌#AavaDe #TATAIPL 2023 pic.twitter.com/DPTr4AlEyH
𝐓𝐨𝐬𝐬 𝐮𝐩𝐝𝐚𝐭𝐞 from 𝐄𝐤𝐚𝐧𝐚: We won the toss, and we’ll be batting first, #TitansFAM! ⚡#LSGvGT | #AavaDe | #TATAIPL 2023 pic.twitter.com/22W849HH3V
— Gujarat Titans (@gujarat_titans) April 22, 2023
ऐसी है लखनऊ की पिच
लखनऊ सुपर जायंट्स और गुजरात टाइटंस के बीच यह मुकाबला लखनऊ के 'भारत रत्न श्री अटल बिहारी वाजपेयी एकाना क्रिकेट स्टेडियम' में हो रहा है. इस सीजन में यहां अब तक तीन मुकाबले हुए हैं, जिनमें पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ने 121 से लेकर 193 तक स्कोर खड़ा किया है. उम्मीद है कि आज पिच से तेज गेंदबाजों को अच्छी मदद मिलेगी. यहां स्पिनर्स के लिए भी टर्न होगा. यानी बल्लेबाजों के लिए थोड़ी परेशानी हो सकती है. मुकाबला दोपहर में खेला जा रहा है, ऐसे में औस का फैक्टर मायने नहीं रखेगा. यानी बाद में गेंदबाजी करने वाली टीम को तकलीफ नहीं उठानी पड़ेगी.
यह भी पढ़ें...