भारत के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी अपनी मिलिट्री ड्यूटी निभाने में जम्मू कश्मीर में व्यस्त हैं. हाल ही में धोनी का एक वीडियो वायरल हुआ था जिसमें वो अपनी रेजिमेंट के साथ वॉलीबॉल खेल रहे थे. जबसे धोनी अपने बटालियन में शामिल हुए हैं तब से उनकी तस्वीर, वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. 38 साल के महेंद्र सिंह धोनी को अब जवानों के बीच मशहूर बॉलीवु़ड गाना ' मैं पल दो पल का शायर हूं' गाता हुआ देखा गया. ये गाना फिल्म कभी कभी का है.


धोनी 30 जुलाई से अपना बटालियन के साथ हैं जहां वो पेट्रोलिंग और गार्ड की ड्यूटी दे रहे हैं. वो 15 अगस्त तक 106 TA बटालियन के साथ रहेंगे.



विकेटकीपर बल्लेबाज ने क्रिकेट से दो महीने का ब्रेक लिया था जहां उन्होंने वेस्टइंडीज दौरे से अपना नाम खुद ही वापस ले लिया था. टीम इंडिया फिलहाल टी20 सीरीज के दोनों मैच जीत चुकी है और 2-0 से आगे है. आज तीसरा टी20 मुकाबला खेला जाएगा.