IPL 2023: उत्तर प्रदेश रणजी टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज़ और लखनऊ में रेलवे के क्लर्क उपेंद्र यादव इस साल आईपीएल में अपना ड्रीम डेब्यू करते हुए दिखाई देंगे. उपेंद्र यादव को आईपीएल मिनी ऑक्शन में सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) ने अपनी टीम में शामिल किया है. हैदराबाद ने उन्हें 25 लाख रुपए की कीमत देकर अपनी टीम का हिस्सा बनाया. उन पर मुंबई ने 20 लाख की बोली लगाई थी, लेकिन सनराइजर्स ने बोली बढ़ाकर उन्हें अपनी टीम का हिस्सा बना लिया. इस साल उनका आईपीएल में ड्रीम डेब्यू तय है.
2020 रणजी में लगाया था दोहरा शतक
कानुपर से ताल्लुक रखने वाले उपेंद्र यादव ने 2020 में खेली गई रणजी ट्रॉफी में उत्तर प्रदेश की तरफ खेलते हुए मुंबई के खिलाफ ग्रुप-बी के मैच में दोहर शतक जड़ा था. उनके इसी दोहरे शतक ने मिनी ऑक्शन में सिलेक्टर्स को प्रभावित किया. अपने इस दोहरे शतक से पहले उन्होंने 2019 में खेली गई सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में भी 41 गेंदों में 4 चौके और 5 छक्कों की मदद से 70 रनों का ताबड़तोड़ पारी खेली थी.
सनराइजर्स हैदराबाद से जुड़कर खुश हैं उपेंद्र
आईपीएल चयन को लेकर उपेंद्र ने टाइम्स ऑफ इंडिया से बात करते हुए कहा, “मैच के बाद हम टीम मीटिंग कर रहे थे, तब मेरे एक टीममेट ने मुझे मेरे आईपीएल सिलेक्शन के बारे में बताया. मैं सनराइजर्स हैदराबाद से जुड़कर खुश हूं.”
उपेंद्र यादव ने अपनी कामयाबी के लिए अपने बड़े भाई वरुण यादव को ज़िम्मेदार ठहराते हुए कहा, “मेरे भाई ने मेरे लिए खुद क्रिकेटर बनने के सपने को छोड़ दिया. सुबह 6 बजे से लेकर शाम तक वह मेरे साथ रहता था- गाइड करना और सारी चीज़ों का ख्याल रखना, जो मुझे मेरे गेम में फोक्स के लिए ज़रूरी थीं.”
गौरतलब है कि कानपुर के उपेंद्र यादव ने 2016 में सुरेश रैना की कप्तानी में उत्तर प्रदेश की तरफ से रणजी में डेब्यू किया था. इसके अलगे ही साल उन्होंने रेलवे ज्वाइन किया था.
ये भी पढ़ें...