लखनऊ के इकाना स्टेडियम में खेला जाएगा भारत का यह बड़ा टूर्नामेंट, मुंबई से किया गया शिफ्ट
Irani Cup 2024: ईरानी कप को मुंबई से लखनऊ में शिफ्ट कर दिया गया है. पहले यह मुकाबला मुंबई में होना था, लेकिन अब सामने आई रिपोर्ट में बताया गया कि यह मैच लखनऊ में होगा.
Irani Cup 2024 In Lucknow: ईरानी कप (Irani Cup 2024) को लेकर बड़ा अपडेट सामने आया है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, ईरानी कप लखनऊ के भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेई इकाना स्टेडियम में खेला जाएगा. पहले यह मुकाबला मुंबई में होना था, लेकिन फिर इसे वहां से लखनऊ में शिफ्ट कर दिया गया.
टाइम्स ऑफ इंडिया के मुताबिक, 1 अक्टूबर से 5 अक्टूबर के बीच खेला जाने वाला ईरानी कप का मैच लखनऊ में होगा. यह मुकाबला रणजी ट्रॉफी 2024 का खिताब जीतने वाली मुंबई और रेस्ट ऑफ इंडिया के बीच खेला जाएगा.
लखनऊ में क्यों किया गया शिफ्ट?
रिपोर्ट्स की माने तो मुंबई के मानसून को देखते हुए मुकाबला लखनऊ में शिफ्ट किया गया है. बीसीसीआई नहीं चाहता है कि किसी भी तरह से मुकाबले में कोई रुकावट आए. पहले मुकाबला मुंबई के ऐतिहासिक वानखेड़े स्टेडियम में होना था, लेकिन बारिश के कारण इसे शिफ्ट कर दिया गया.
किन टीमों के बीच खेला जाता है ईरानी कप का मैच?
बता दें कि ईरानी कप का मुकाबला रणजी ट्रॉफी का खिताब जीतने वाली टीम और रेस्ट ऑफ इंडिया की टीम के बीच खेला जाता है. अजिंक्य रहाणे की कप्तानी वाली मुंबई ने मार्च, 2024 में रणजी ट्रॉफी का खिताब जीता था. इस बार ईरानी कप का मुकाबला मुंबई और रेस्ट ऑफ इंडिया के बीच खेला जाएगा.
गौरतलब है कि 1960 में पहली बार ईरानी कप का मुकाबला खेला गया था. रणजी ट्रॉफी के 25 साल पूरे होने पर ईरानी कप का आजोयन किया था. ईरानी कप का पहला मुकाबला बॉम्बे (अब मुंबई) और रेस्ट ऑफ इंडिया के बीच खेला गया था. बॉम्बे ने 1959 में रणजी ट्रॉफी का खिताब जीता था. अब तक कुल 59 बार ईरानी कप खेला जा चुका है, जिसमें 26 बार रेस्ट ऑफ इंडिया ने जीत दर्ज की है. इसके अलावा 25 मुकाबलों में रजणी ट्रॉफी की टीमों ने बाजी मारी. बाकी 8 मुकाबले बेनतीजा रहा.
ये भी पढ़ें...