(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Watch: मैदान पर मार्कस स्टोइनिस और स्टैंड में यह फैन, CSK से अकेले लड़े दोनों और जीत लिया दिल
CSK vs LSG: जिस तरह मैदान पर लखनऊ सुपर जाएंट्स के लिए मार्कस स्टोइनिस ने अकेले लड़ाई लड़ी, ठीक उसी तरह वायरल फैन ने चेपॉक स्टैंड में चेन्नई सुपर किंग्स फैंस के बीच मोर्चा संभाल लिया.
Lucknow Super Giants Viral Fan: सोमवार को चेपॉक में लखनऊ सुपर जाएंट्स और चेन्नई सुपर किंग्स की टीमें आमने-सामने थी. केएल राहुल की अगुवाई वाली लखनऊ सुपर जाएंट्स ने चेन्नई सुपर किंग्स को 6 विकेट से हरा दिया. हालांकि, लखनऊ सुपर जाएंट्स के सामने 211 रनों का विशाल लक्ष्य था, लेकिन मार्कस स्टोइनिस की बदौलत केएल राहुल ने रोमांचक जीत दर्ज की. मार्कस स्टोइनिस ने 63 गेंदों पर 124 रन नॉटआउट बना डाले. उन्होंने अपनी तूफानी पारी में 13 चौके और 6 छक्के जड़े. इससे पहले चेन्नई सुपर किंग्स ने 20 ओवर में 4 विकेट पर 210 रनों का स्कोर बनाया था.
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है लखनऊ सुपर जाएंट्स का यह फैन
बहरहाल, सोशल मीडिया पर लखनऊ सुपर जाएंट्स का एक फैन छा गया है. दरअसल, जिस तरह मैदान पर लखनऊ सुपर जाएंट्स के लिए मार्कस स्टोइनिस ने अकेले लड़ाई लड़ी, ठीक उसी तरह वायरल फैन ने स्टेडियम में मोर्चा संभाला. सोशल मीडिया पर वायरल फोटो में देखा जा सकता है कि चेपॉक में चेन्नई सुपर किंग्स की येलो जर्सी वाले फैंस खचाखच भरे हैं, लेकिन उन फैंस के बीच में लखनऊ सुपर जाएंट्स ती जर्सी में इकलौता फैन अपनी टीम की हौंसलाअफजाई करता नजर आ रहा है. लखनऊ सुपर जाएंट्स की जीत के बाद यह फैन खुशी के मारे उछल पड़ा. अब सोशल मीडिया पर फोटो तेजी से वायरल हो रहा है. इसके अलावा सोशल मीडिया यूजर्स लगातार कमेंट्स कर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं.
This LSG fan deserves an award for beating all all those yellow sea and casually dancing in Front of them.. Hats off young man.. Imagine this happened in between the Afghanistan crowds 😮 #CSKVLSG pic.twitter.com/6Bcq6dnaJj
— Nibraz Ramzan (@nibraz88cricket) April 23, 2024
मार्कस स्टोइनिस की बदौलत केएल राहुल की टीम ने मारी बाजी
चेपॉक में पहले बल्लेबाजी करने उतरी चेन्नई सुपर किंग्स ने 20 ओवर में 4 विकेट पर 210 रनों का स्कोर बनाया. चेन्नई सुपर किंग्स के लिए कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ ने 60 गेंदों पर 108 रनों की नॉटआउट पारी खेली. इसके अलावा शिवम दुबे ने 27 गेंदों पर 66 रनों की तूफानी पारी खेली. जिसके जवाब में लखनऊ सुपर जाएंट्स ने 19.3 ओवर में महज 4 विकेट पर लक्ष्य हासिल कर लिया. लखनऊ सुपर जाएंट्स की जीत के हीरो मार्कस स्टोइनिस रहे. इस बल्लेबाज ने अपनी शानदार शतकीय पारी से केएल राहुल की टीम को जीत की दहलीज तक पहुंचा दिया.
ये भी पढ़ें-