IPL 2024 Points Table: लखनऊ सुपर जाएंट्स ने पंजाब किंग्स को 21 रनों से हराकर सीजन की पहली जीत हासिल की. इससे पहले राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ लखनऊ सुपर जाएंट्स को हार का सामना करना पड़ा था. संजू सैमसन की अगुवाई वाली राजस्थान रॉयल्स ने लखनऊ सुपर जाएंट्स को 20 रनों से हराया था. वहीं, इस जीत के बाद केएल राहुल की अगुवाई वाली लखनऊ सुपर जाएंट्स प्वॉइंट्स टेबल में पांचवें नंबर पर पहुंच गई है. अब लखनऊ सुपर जाएंट्स के 2 मैचों में 2 प्वॉइंट्स हैं.


चेन्नई सुपर किंग्स का दबदबा बरकरार


वहीं, चेन्नई सुपर किंग्स 2 मैचों में 4 प्वॉइंट्स के साथ टॉप पर काबिज है. इसके बाद कोलकाता नाइट राइडर्स दूसरे पायादन पर है. श्रेयस अय्यर की अगुवाई वाली केकेआर के 2 मैचों में 4 प्वॉइंट्स हैं. इसके बाद 2 मैचों में 4 प्वॉइंट्स के साथ राजस्थान रॉयल्स तीसरे नंबर पर है. इस तरह प्वॉइंट्स टेबल की टॉप-3 टीमों के बराबर 4-4 प्वॉइंट्स हैं. सनराइजर्स हैदराबाद चौथे जबकि लखनऊ सुपर जाएंट्स पांचवें नंबर पर है. इन दोनों टीमों के 2-2 प्वॉइंट्स हैं.


प्वॉइंट्स टेबल में बाकी टीमें कहां है?


इसके बाद प्वॉइंट्स टेबल में छठे, सातवें और आठवें नंबर पर क्रमशः पंजाब किंग्स, रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और गुजरात टाइटंस है. इन टीमों के बराबर 2-2 प्वॉइंट्स हैं. जबकि दिल्ली कैपिटल्स और हार्दिक पांड्या की अगुवाई वाली मुंबई इंडियंस को सीजन की पहली जीत का इंतजार है. अब तक दिल्ली कैपिटल्स और मुंबई इंडियंस ने 2-2 मुकाबले खेले, लेकिन दोनों मैचों में हार का सामना करना पड़ा. लिहाजा, दिल्ली कैपिटल्स नौवें जबकि मुंबई इंडियंस दसवें नंबर पर काबिज है.


आज आईपीएल में 2 मुकाबले खेले जाएंगे. पहले मुकाबले सनराइजर्स हैदराबाद और गुजरात टाइटंस की टीमें आमने-सामने होगी. इसके बाद चेन्नई सुपर किंग्स के सामने दिल्ली कैपिटल्स की चुनौती होगी.


ये भी पढ़ें-


LSG vs PBKS: मयंक यादव ने घातक स्पीड से मचाई तबाही, डेब्यू मुकाबले में तोड़े कई रिकॉर्ड


क्या CSK जीत की हैट्रिक लगा पाएगी? ऋषभ पंत पर रहेंगी निगाहें; जानें दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग इलेवन