Mayank Yadav Comeback: आईपीएल 2024 के बीच बड़ी खबर सामने आ रही है. दरअसल, लखनऊ सुपर जाएंट्स के तेज गेंदबाज मयंक यादव ने फिटनेस टेस्ट पास कर लिया है. ऐसा माना जा रहा है कि आगामी टी20 वर्ल्ड कप के लिए टीम इंडिया में मयंक यादव का चयन हो सकता है. लिहाजा, भारतीय फैंस के लिए अच्छी खबर है. साथ ही केएल राहुल की अगुवाई वाली लखनऊ सुपर जाएंट्स के लिए राहत भरी खबर है. आईपीएल 2024 के शुरूआती मैचों में मयंक यादव ने शानदार गेंदबाजी का नजारा पेश किया था, लेकिन इसके बाद चोट के कारण बाहर बैठना पड़ा.


टी20 वर्ल्ड कप टीम का हिस्सा होंगे मयंक यादव?


खासकर, मयंक यादव ने अपनी स्पीड से दिग्गजों को खासा प्रभावित किया. इस तेज गेंदबाज की गेंदों के आगे बल्लेबाज बेबस और लाचार नजर आए, लेकिन चोट के बाद लखनऊ सुपर जाएंट्स को बड़ा झटका लगा था. हालांकि, अब अच्छी खबर सामने आ रही है कि इस तेज गेंदबाज ने फिटनेस टेस्ट पास कर लिया है. लिहाजा, मयंक यादव जल्द लखनऊ सुपर जाएंट्स की जर्सी में खेलते नजर आ सकते हैं. आईपीएल में शानदार गेंदबाज के बाद मयंक यादव ने क्रिकेट फैंस समेत दिग्गजों का ध्यान अपनी तरफ खींचा था. इसके बाद कयास लगने लगे कि टी20 वर्ल्ड कप टीम में मयंक यादव को शामिल किया जा सकता है.


अब तक ऐसा रहा है मयंक यादव का प्रदर्शन...


हालांकि, यह देखना मजेदार होगा कि टी20 वर्ल्ड कप टीम के लिए मयंक यादव को चुना जाता है या नहीं? लेकिन इस बात में कोई दो राय नहीं कि आईपीएल में मयंक यादव ने अपनी गेंदबाजी से खासा प्रभावित किया है. खासकर, रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरू के खिलाफ मयंक यादव ने काफी सुर्खियां बटोरी थी. रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरू के खिलाफ मयंक यादव ने 4 ओवर में 14 रन देकर 3 विकेट अपने नाम किया. जिसकी बदौलत लखनऊ सुपर जाएंट्स ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरू को 28 रनों से हराया. वहीं, मयंक यादव के आईपीएल करियर पर नजर डालें तो अब तक 3 मैचों में 6 की इकॉनमी और 9 की एवरेज से 6 बल्लेबाजों को अपना शिकार बनाया है.


ये भी पढ़ें-


न्यूजीलैंड ने इन IPL खिलाड़ियों को टी20 वर्ल्ड कप के लिए टीम में दी जगह, CSK का विस्फोटक खिलाड़ी भी शामिल