(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
मयंक यादव को लेकर BCCI का बड़ा फैसला, जय शाह के एलान से खुश हो जाएंगे फैंस
Mayank Yadav: IPL 2024 में 156.7 किमी/घंटा की रफ्तार से गेंद फेंकने वाले गेंदबाज मयंक यादव के लिए अच्छी खबर है. BCCI सचिव ने उनके भविष्य को लेकर खुशखबरी सुनाई है.
IPL 2024: इंडियन प्रीमियर लीग के 17वें सीजन में विशेष रूप से भारतीय क्रिकेट को कई फ्यूचर स्टार मिले हैं. इनमें से एक नाम मयंक यादव का भी है, जिन्होंने 156.7 किमी प्रतिघंटा की रफ्तार से गेंद फेंक कर क्रिकेट जगत में भूचाल ला दिया था. इयान बिशप और ब्रेट ली जैसे दिग्गज क्रिकेटर भी मयंक की तारीफ करने से खुद को रोक नहीं पाए थे. मगर आईपीएल 2024 में वो चोट के कारण LSG की प्लेइंग इलेवन से बाहर रहे हैं. अब BCCI के सचिव जय शाह की ओर से 21 वर्षीय मयंक के भविष्य को लेकर अच्छी खबर सामने आई है।
मयंक यादव की देखरेख करेगी BCCI
जय शाह ने बताया है कि BCCI मयंक यादव की अच्छे से देखरेख करेगा. बता दें कि मयंक ने आईपीएल 2024 में 4 मैच खेलकर 7 विकेट लिए, जिनमें उनका इकॉनमी रेट 7 से भी कम का रहा. ऐसे में उम्मीद की जाने लगी थी कि उन्हें बीसीसीआई से कॉन्ट्रैक्ट मिल सकता है. इस विषय पर भी जय शाह ने प्रकाश डालते हुए बताया है कि मयंक यादव नेशनल क्रिकेट अकादमी में अभ्यास करेंगे और उनका पूरा ध्यान रखा जाएगा. मयंक NCA में बायोमैकेनिक एक्सपर्ट ट्रॉय कूली के साथ काम कर सकते हैं. यह भी बताया जा रहा है कि वो नवंबर में शुरू हो रही भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया टेस्ट सीरीज से पूर्व ऑस्ट्रेलिया में इंडिया ए टीम के लिए खेलते हुए नजर आ सकते हैं.
मयंक यादव की चोट चिंता का विषय
मयंक यादव ने IPL 2024 में नियमित रूप से 150 किमी प्रतिघंटा से ज्यादा रफ्तार से गेंदबाजी कर क्रिकेट फैंस और एक्सपर्ट्स का भी दिल जीता था. मगर LSG के लिए तीसरा मैच खेलते हुए उन्हें पेट के निचले हिस्से में दिक्कतें होनी शुरू हुई थीं. हालांकि मुंबई इंडियंस के खिलाफ मैच में उनकी वापसी की, लेकिन वहां भी केवल 3 ओवर डालने के बाद वो दोबारा ड्रेसिंग रूम लौट गए थे.
कई गेंदबाजों पर रहेगी BCCI की नजर
मयंक यादव अब भारत के उभरते हुए तेज गेंदबाजों की लिस्ट में शामिल हो गए हैं. उनके अलावा आकाश दीप, विजयकुमार विशक, उमरान मलिक, यश दयाल और विद्वत कावेरप्पा की भी नेशनल क्रिकेट अकादमी (NCA) में मेडिकल जांच समेत पूरी देखरेख की जाएगी. ये कदम बीसीसीआई की तेज गेंदबाज तैयार करने की प्रतिबद्धता को बयां कर रहा है.
यह भी पढ़ें: