IPL 2024: केएल राहुल ने भरी हुंकार, आईपीएल के लिए LSG कप्तान तैयार?
Lucknow Super Giants: आईपीएल 2024 से पहले लखनऊ सुपर जायंट्स के कप्तान केएल राहुल ने तैयारी शुरू कर दी है. राहुल चोट के चलते क्रिकेट से दूर थे.
KL Rahul IPL 2024: केएल राहुल एक बार फिर वापसी के लिए मैदान पर पसीना बाहते हुए दिख रहे हैं. हाल ही में इंग्लैंड के खिलाफ खेली गई पांच मैचों की टेस्ट सीरीज़ के पहले मुकाबले के बाद राहुल ने सीधे क्वाड्रिसेप्स में दर्द की शिकायत की थी और फिर वह सीरीज़ के बाकी चार टेस्ट में वापसी नहीं कर सके थे. अब आईपीएल 2024 के लिए राहुल पसीना बहाते हुए दिख रहे हैं.
राहुल ने सोशल मीडिया के ज़रिए एक पोस्ट की, जिसके ज़रिए उन्होंने बताया कि वह वापसी के लिए जी-जान लगाकर मेहनत कर रहे हैं. तस्वीरों में लखनऊ के कप्तान को स्ट्रेचिंग और रनिंग करते हुए देखा जा सकता है. इसके अलावा एक तस्वीर में उनके हाथ में बल्ला भी नज़र आ रहा है. जबकि एक तस्वीर में ऐसा लग रहा है कि वह अभ्यास पूरा करने के बाद कुर्सी पर बैठे हैं.
— K L Rahul (@klrahul) March 14, 2024
क्या आईपीएल 2024 में होगी वापसी तय?
राहुल की इंजरी को लेकर अभी किसी भी तरह का आधिकारिक अपडेट नहीं आया है. इस बारे में अभी कुछ साफ नहीं हो पाया है कि वह इस सीज़न लखनऊ के लिए खेलेंगे या नहीं. अब देखना दिलचस्प होगा कि कब राहुल टूर्नामेंट में वापसी करते हैं.
इंजरी में गया था पिछला सीज़न
पिछले सीज़न यानी आईपीएल 2023 में भी राहुल को इंजरी ने परेशान किया था. टूर्नामेंट में कुछ मैच खेलने के बाद राहुल फील्डिंग के दौरान चोटिल हुए थे, जिसके बाद उन्हें मैदान पर वापसी करने में कई महीनों का वक़्त लग गया था.
दोनों सीज़न प्लेऑफ खेली लखनऊ
केएल राहुल की कप्तानी वाली लखनऊ सुपर जायंट्स ने आईपीएल 2022 के ज़रिए आईपीएल में डेब्यू किया था. अब तक टीम दो सीज़न खेल चुकी है और दोनों ही सीज़न में लखनऊ ने प्लेऑफ में जगह बनाई है. हालांकि टीम एलिमिनेटर मुकाबले से आगे नहीं निकल सकी. अब देखना दिलचस्प होगा कि इस सीज़न टीम कैसा परफॉर्म करती है.
ये भी पढे़ं...