LSG vs GT: केएल राहुल ने जीता टॉस, पहले बैटिंग करेगी लखनऊ, ऐसी है दोनों टीमों की प्लेइंग XI
IPL 2024: गुजरात टाइटंस के खिलाफ लखनऊ सुपर जाएंट्स के कप्तान केएल राहुल ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने का फैसला किया है. दोनों टीमें लखनऊ के ईकाना स्टेडियम में आमने-सामने है.
![LSG vs GT: केएल राहुल ने जीता टॉस, पहले बैटिंग करेगी लखनऊ, ऐसी है दोनों टीमों की प्लेइंग XI Lucknow Super Giants Gujarat Titans LSG vs GT Playing XI IPL 2024 Latest Sports News LSG vs GT: केएल राहुल ने जीता टॉस, पहले बैटिंग करेगी लखनऊ, ऐसी है दोनों टीमों की प्लेइंग XI](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/04/07/5035cd488069568c542b390b9acfa7ee1712497213241428_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
LSG vs GT Playing XI: आज आईपीएल के दूसरे मैच में गुजरात टाइटंस और लखनऊ सुपर जाएंट्स की टीमें आमने-सामने हैं. लखनऊ के ईकाना स्टेडियम में लखनऊ सुपर जाएंट्स के कप्तान केएल राहुल ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने का फैसला किया है. इस तरह शुभमन गिल की अगुवाई वाली गुजरात टाइटंस पहले गेंदबाजी करेगी.
लखनऊ सुपर जाएंट्स की प्लेइंग इलेवन-
क्विंटन डी कॉक, केएल राहुल (विकेटकीपर/कप्तान), देवदत्त पडिक्कल, मार्कस स्टोइनिस, निकोलस पूरन, आयुष बदोनी, क्रुणाल पांड्या, रवि बिश्नोई, यश ठाकुर, नवीन-उल-हक और मयंक यादव
गुजरात टाइटंस की प्लेइंग इलेवन-
शुबमन गिल (कप्तान), शरथ बीआर (विकेटकीपर), साई सुदर्शन, विजय शंकर, राहुल तेवतिया, राशिद खान, नूर अहमद, उमेश यादव, स्पेंसर जॉनसन, दर्शन नालकंडे और मोहित शर्मा.
दोनों टीमें प्वॉइंट्स टेबल में कहां हैं?
फिलहाल, लखनऊ सुपर जाएंट्स 3 मैचों में 4 प्वॉइंट्स के साथ चौथे नंबर पर काबिज है. इस टीम को 2 जीत मिली है, जबकि राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा है, लेकिन पंजाब किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को हराया है. वहीं, शुभमन गिल की कप्तानी वाली गुजरात टाइटंस 4 प्वॉइंट्स के साथ सातवें पायदान पर काबिज है. दरअसल, तीसरे नंबर पर काबिज चेन्नई सुपर किंग्स और सातवें नंबर पर काबिज गुजरात टाइटंस के बराबर 4-4 प्वॉइंट्स हैं, लिहाजा टीमें नेट रन रेट के आधार पर प्वॉइंट्स टेबल में ऊपर-नीचे हैं.
दिल्ली कैपिटल्स को हराने के बाद मुंबई इंडियंस प्वॉइंट्स टेबल में आठवें नंबर पर पहुंच गई है. अब मुंबई इंडियंस के 4 मैचों में 2 प्वॉइंट्स हैं. इसके अलावा नौवें और दसवें नंबर पर काबिज रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और दिल्ली कैपिटल्स के बराबर 2-2 प्वॉइंट्स हैं. संजू सैमसन की अगुवाई वाली राजस्थान रॉयल्स 4 मैचों में 8 प्वॉइंट्स के साथ टॉप पर काबिज है. जबकि 3 मैचों में 6 प्वॉइंट्स के साथ कोलकाता नाइट राइडर्स दूसरे पायदान पर है.
ये भी पढ़ें-
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)