LSG vs PBKS: मयंक यादव ने घातक स्पीड से मचाई तबाही, डेब्यू मुकाबले में तोड़े कई रिकॉर्ड
IPL 2024: लखनऊ सुपर जाएंट्स के लिए मयंक यादव ने अपने डेब्यू मैच में शानदार गेंदबाजी का नजारा पेश किया. मयंक यादव ने 4 ओवर में 27 रन देकर 3 बल्लेबाजों को आउट किया.
Mayank Yadav Stats & Records: लखनऊ सुपर जाएंट्स ने पंजाब किंग्स को 21 रनों से हराया. पहले बल्लेबाजी करने उतरी लखनऊ सुपर जाएंट्स ने 20 ओवर में 8 विकेट पर 199 रनों का स्कोर बनाया. जिसके जवाब में पंजाब किंग्स 20 ओवर में 5 विकेट पर महज 178 रन ही बना सकी. लखनऊ सुपर जाएंट्स के लिए मयंक यादव ने अपने डेब्यू मैच में शानदार गेंदबाजी का नजारा पेश किया. मयंक यादव ने 4 ओवर में 27 रन देकर 3 बल्लेबाजों को आउट किया. इस शानदार गेंदबाजी के लिए मयंक यादव को प्लेयर ऑफ द मैच से नवाजा गया.
मयंक यादव ने अपनी स्पीड से बनाया नया रिकॉर्ड!
लखनऊ सुपर जाएंट्स के गेंदबाज मयंक यादव ने अपनी गेंदबाजी स्पीड से खासा प्रभावित किया. इस गेंदबाज ने पहली गेंद 147 किमी प्रतिघंटा स्पीड से फेंकी. इसके बाद वह लगातार 150 किमी प्रतिघंटा स्पीड के आसपास गेंदबाजी करते रहे. जबकि मयंक यादव ने सबसे तेज गेंद 156 किमी प्रतिघंटा स्पीड पर फेंकी, जो अपने आप में रिकॉर्ड है. बताते चलें कि यह मयंक यादव का पहला आईपीएल मुकाबला था. वहीं, मयंक यादव डोमेस्टिक क्रिकेट में दिल्ली का प्रतिनिधित्व करते हैं, लेकिन अब अपने आईपीएल डेब्यू में खासा प्रभावित किया है.
लखनऊ सुपर जाएंट्स को मिली सीजन की पहली जीत
इससे पहले लखनऊ सुपर जाएंट्स के कप्तान निकोलस पूरन ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने का फैसला किया. पहले बल्लेबाजी करने उतरी लखनऊ सुपर जाएंट्स ने 20 ओवर में 8 विकेट पर 199 रनों का स्कोर बनाया. लखनऊ सुपर जाएंट्स के लिए क्विंटन डीकॉक ने सबसे ज्यादा 38 गेंदों पर 54 रन बनाए. इसके बाद आखिरी ओवरों में क्रुणाल पांड्या ने 22 गेंदों पर 43 रनों की तूफानी पारी खेली. लखनऊ सुपर जाएंट्स के 198 रनों के जवाब में पंजाब किंग्स 20 ओवर में 5 विकेट पर महज 178 रन ही बना सकी. इस तरह शिखर धवन की अगुवाई वाली पंजाब किंग्स को 21 रनों से हार का सामना करना पड़ा.
ये भी पढ़ें-
Watch: लगातार 2 छक्के; फिर स्टोइनिस को ऐसे चकमा देकर निकली गेंद, राहुल चाहर ने बिखेर दी गिल्लियां