Zaheer Khan Mentor Lucknow Super Giants: जहीर खान को लखनऊ सुपर जायंट्स ने नया मेंटॉर घोषित कर दिया है. बता दें कि इससे पहले वो 2017 में भारतीय क्रिकेट टीम के गेंदबाजी सलाहकार रहे थे. इसके अलावा उनके पास कोचिंग का कोई अनुभव नहीं है, लेकिन पिछले महीनों इम्पैक्ट प्लेयर रूल काफी चर्चा का विषय बना रहा है. आईपीएल 2025 में यह नियम जारी रहेगा या नहीं, इस विषय पर अभी कोई अपडेट नहीं है. मगर अब जहीर खान ने इम्पैक्ट प्लेयर रूल पर अपनी राय सामने रखी है.


उन्होंने विवाद खड़ा करने वाले इम्पैक्ट प्लेयर रूल का समर्थन जताते हुए कहा, "मैंने देखा है कि इम्पैक्ट प्लेयर रूल चर्चा का विषय बना हुआ है. मैं सबके सामने कह देना चाहता हूं कि मैं इसका समर्थन करता हूं. इस नियम ने कई सारे अनकैप्ड प्लेयर्स को खेलने का मौका दिलाया है. ऐसे में ऑलराउंडर के लिए कोई जगह नहीं बच जाती. यदि आप गेंद और बल्ले से अपना सर्वश्रेष्ठ कर सकते हैं तो आपको कोई नहीं रोक सकता."


कई बड़े खिलाड़ी कर चुके हैं आलोचना


इम्पैक्ट प्लेयर रूल पर सवाल इसलिए खड़े होते रहे हैं क्योंकि इससे मुकाबलों में ऑलराउंडर खिलाड़ियों को मौके मिलने कम हो गए हैं. ऑलराउंडर प्लेयर्स के साथ हो रही नाइंसाफी के कारण रोहित शर्मा, विराट कोहली समेत कई नामी खिलाड़ी और क्रिकेट विशेषज्ञ भी इस नियम की आलोचना कर चुके हैं.


विराट कोहली ने यह तक कह दिया था कि IPL के मैच कुछ ज्यादा ही बल्लेबाजी के अनुरूप बनते जा रहे हैं, जिसका ठीकरा इम्पैक्ट प्लेयर रूल पर फोड़ा जाना चाहिए. वहीं IPL 2024 के दौरान मोहम्मद सिराज का वीडियो भी जमकर वायरल हुआ था. चूंकि सीजन में उनकी गेंदों की खूब धुनाई हुई, उसके बाद उन्होंने कहा कि इम्पैक्ट प्लेयर नियम के आने से मैचों में गेंदबाजों के लिए कुछ नहीं बचा है.


यह भी पढ़ें:


ICC Test Rankings 2024: आईसीसी रैंकिंग में बड़ा बदलाव! व‍िराट-यशस्वी को बंपर फायदा, बाबर आजम औंधे मुंह गिरे