IPL 2024 Playoffs Scanrio: कोलकाता नाइट राइडर्स ने लखनऊ सुपर जाएंट्स को हरा दिया है. केएल राहुल की अगुवाई वाली लखनऊ सुपर जाएंट्स को 98 रनों के बड़े अंतर से हार का सामना करना पड़ा. वहीं, इस हार के बाद लखनऊ सुपर जाएंट्स की प्लेऑफ खेलने की उम्मीदों को करारा झटका है. अब सवाल है कि क्या कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ मिली हार के बाद लखनऊ सुपर जाएंट्स प्लेऑफ में जगह बना सकती है? दरअसल, लखनऊ सुपर जाएंट्स फैंस के लिए अच्छी खबर है. इस हार के बावजूद लखनऊ सुपर जाएंट्स के पास अंतिम-4 टीमों में जगह बनाने का मौका है.
लखनऊ सुपर जाएंट्स के लिए प्लेऑफ के समीकरण क्या हैं?
लखनऊ सुपर जाएंट्स के 11 मैचों में 12 प्वॉइंट्स हैं. केएल राहुल की कप्तानी वाली लखनऊ सुपर जाएंट्स प्वॉइंट्स टेबल में पांचवें नंबर पर खिसक गई है. अब लखनऊ सुपर जाएंट्स के 3 मैच बचे हैं. इस टीम को प्लेऑफ में जगह बनाने के लिए अपने तीनों मैच जीतने होंगे, अगर यह टीम लगातार तीनों मैच जीत लेती हैं तो प्लेऑफ में जगह पक्की कर लेगी, लेकिन अगर महज 3 मैचों में जीत मिलती है तो दूसरी टीमों के परिणाम पर निर्भर रहना होगा. यानी, लखनऊ सुपर जाएंट्स बाकी बचे 4 मैचों में अगर 3 जीतती है तो भी प्लेऑफ में पहुंचने की उम्मीदें बनी रहेंगी.
अब इन टीमों के साथ है लखनऊ सुपर जाएंट्स का मैच...
अब लखनऊ सुपर जाएंट्स को सनराइजर्स हैदराबाद के अलावा दिल्ली कैपिटल्स और मुंबई इंडियंस के खिलाफ खेलना है. इस टीम के आगामी तीनों मुकाबले बेहद अहम हैं. वहीं, लखनऊ सुपर जाएंट्स बनाम कोलकाता नाइट राइडर्स मैच की बात करें तो केएल राहुल की टीम को शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा. पहले बल्लेबाजी करने उतरी कोलकाता नाइट राइडर्स ने 20 ओवर में 6 विकेट पर 235 रनों का स्कोर बनाया. इस तरह लखनऊ सुपर जाएंट्स के सामने जीत के लिए 236 रनों का लक्ष्य था, लेकिन यह टीम 16.1 ओवर में महज 137 रनों पर सिमट गई.
ये भी पढ़ें-