KL Rahul Reaction: शिखर धवन की कप्तानी वाली पंजाब किंग्स को अपने घरेलू मैदान पर 56 रनों से हार का सामना करना पड़ा है. इस मैच में केएल राहुल की कप्तानी वाली लखनऊ सुपर जाएंट्स ने पंजाब किंग्स को करारी शिकस्त दी. दरअसल, पंजाब किंग्स को मैच जीतने के लिए 258 रनों का लक्ष्य मिला था, लेकिन शिखर धवन की टीम 19.5 ओवर में 201 रनों पर सिमट गई. पंजाब किंग्स के लिए अथर्व ताइडे ने सबसे ज्यादा रन बनाए. इस खिलाड़ी ने 36 गेंदों पर 66 रनों की पारी खेली. उन्होंने अपनी पारी में 8 चौके और 2 छक्के जड़े, लेकिन टीम को जीत की दहलीज तक नहीं पहुंचा सके.


लखनऊ सुपर जाएंट्स के कप्तान केएल राहुल ने क्या कहा?


इस जीत के बाद लखनऊ सुपर जाएंट्स के कप्तान केएल राहुल ने कहा कि जीत के बाद काफी उत्साहित हूं. इस टूर्नामेंट के सारे मैच अहम हैं. पिछले मैच में हार का सामना करना पड़ा था, लेकिन उसके बाद हम ब्रेक पर रहे... ब्रेक के बाद हम तरोताजा होकर लौटे. उन्होंने कहा कि जब आप इस तरह की विकेट देखते हैं को बल्लेबाज के तौर पर आप बहुत उत्साहित हो जाते हैं. हमारी शानदार बल्लेबाजी का नतीजा है कि हम 250 रनों से ज्यादा का स्कोर बनाने में कामयाब रहे. साथ ही उन्होंने काइली मेयर्स, मार्कस स्टॉयनिस और आयुष बदोनी की तारीफ की.


ऐसा रहा मैच का हाल


वहीं, इस मैच की बात करें तो पंजाब किंग्स के कप्तान शिखर धवन ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला किया था. टॉस हारने के बाद पहले बल्लेबाजी करने उतरी लखनऊ सुपर जाएंट्स ने 20 ओवर में 5 विकेट पर 257 रन बनाए. लखनऊ सुपर जाएंट्स के लिए काइली मेयर्स और मार्कस स्टॉयनिस ने अर्धशतकीय पारी खेली. इसके अलावा आयुष बदोनी ने 24 गेंदों पर 43 रनों का योगदान दिया. जबकि निकोलस पूरन ने 19 गेंदों पर 45 रन बना डाले. वहीं, पंजाब किंग्स के लिए कगिसो रबाडा ने सबसे ज्यादा 2 खिलाड़ियों को पवैलियन का रास्ता दिखाया.


ये भी पढ़ें-


IPL Highest Score Record: लखनऊ ने पंजाब के खिलाफ रचा इतिहास, बनाया IPL का दूसरा सबसे बड़ा टीम स्कोर


Watch: क्रुणाल पांड्या की किस बात से इम्प्रेस हुए केएल राहुल? कप्तान ने खोले कई दिलचस्प राज