IPL 2024: केएल राहुल के सामने 'गब्बर' की चुनौती; ऐसी हो सकती है दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन
LSG vs PBKS: लखनऊ सुपर जाएंट्स और पंजाब किंग्स के बीच मुकाबला भारत रत्न अटल बिहारी बाजपेई इकाना स्टेडियम, लखनऊ में खेला जाएगा. वहीं, यह मैच भारतीय समयनुसार शाम 7.30 बजे शुरू होगा.
![IPL 2024: केएल राहुल के सामने 'गब्बर' की चुनौती; ऐसी हो सकती है दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन Lucknow Super Giants Punjab Kings KL Rahul Shikhar Dhawan LSG vs PBKS Playing XI IPL 2024 IPL 2024: केएल राहुल के सामने 'गब्बर' की चुनौती; ऐसी हो सकती है दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/03/30/ac9ef0b954b780835ecea8422028ede41711762787391428_original.webp?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
LSG vs PBKS Playing XI: आज आईपीएल में लखनऊ सुपर जाएंट्स और पंजाब किंग्स की टीमें आमने-सामने होगी. दोनों टीमों के बीच मुकाबला भारत रत्न अटल बिहारी बाजपेई इकाना स्टेडियम, लखनऊ में खेला जाएगा. वहीं, लखनऊ सुपर जाएंट्स और पंजाब किंग्स के बीच मैच भारतीय समयनुसार शाम 7.30 बजे शुरू होगा. ऐसा माना जा रहा है कि केएल राहुल की अगुवाई वाली लखनऊ सुपर जाएंट्स के लिए शिखर धवन की कप्तानी वाली पंजाब किंग्स की चुनौती आसान नहीं होगी. लेकिन इस मुकाबले के लिए दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन क्या होगी?
इन खिलाड़ियों के साथ उतरेगी केएल राहुल की टीम!
लखनऊ सुपर जाएंट्स के ओपनर केएल राहुल और क्विंटन डी कॉक हो सकते हैं. इसके बाद देवदत्त पडिक्कल, निकोलस पूरन और दीपक हुडा जैसे बल्लेबाज होंगे. वहीं, क्रुणाल पांड्या और मार्कस स्टोइनिस ऑलराउंडर की भूमिका में दिख सकते हैं. जबकि गेंदबाजी का दारोमदार रवि बिश्नोई, नवीन-उल-हक, मोहसिन खान और यश ठाकुर पर रहेगा.
लखनऊ सुपर जाएंट्स की संभावित प्लेइंग इलेवन-
केएल राहुल (कप्तान), क्विंटन डी कॉक, देवदत्त पडिक्कल, निकोलस पूरन, दीपक हुडा, क्रुणाल पांड्या, मार्कस स्टोइनिस, रवि बिश्नोई, नवीन-उल-हक, मोहसिन खान और यश ठाकुर.
जॉनी बेयरस्टो की जगह सिकंदर रजा को मिलेगा मौका?
पंजाब किंग्स के लिए शिखर धवन और प्रभसिमरन सिंह ओपनर की भूमिका में हो सकते हैं. इसके अलावा प्लेइंग इलेवन में सिकंदर रजा, लियाम लिविंगस्टोन, सैम कुरेन और जितेश शर्मा जैसे बल्लेबाजों को शामिल किया जा सकता है. वहीं, इस प्लेइंग इलेवन में जॉनी बेयरस्टो की जगह सिकंदर रजा को आजमाया जा सकता है. हरप्रीत बराड़, कैगिसो रबाडा, हर्षल पटेल और राहुल चाहर गेंदबाजी का जिम्मा संभालेंगे.
पंजाब किंग्स की संभावित प्लेइंग इलेवन-
शिखर धवन (कप्तान), प्रभसिमरन सिंह, सिकंदर रजा, लियाम लिविंगस्टोन, सैम कुरेन, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), शशांक सिंह, हरप्रीत बराड़, कैगिसो रबाडा, हर्षल पटेल और राहुल चाहर.
ये भी पढ़ें-
IPL 2024: जीत के बाद बेहद खुश दिखे KKR के कप्तान श्रेयस अय्यर, कह डाली ये बड़ी बात
KKR vs RCB: धोखेबाज़ निकली पिच...फाफ डु प्लेसिस ने बताया कोलकाता के खिलाफ हार का कारण
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)