RR vs LSG: ऐसी हो सकती है राजस्थान और लखनऊ की प्लेइंग इलेवन, जानें पिच रिपोर्ट और मैच प्रेडिक्शन
IPL 2024: लखनऊ सुपर जाएंट्स के सामने राजस्थान रॉयल्स की चुनौती होगी. दोनों टीमें सवाई मानसिंह स्टेडियम में आमने-सामने होगी. यह मुकाबला भारतीय समयनुसार दोपहर 3.30 बजे शुरू होगा.
![RR vs LSG: ऐसी हो सकती है राजस्थान और लखनऊ की प्लेइंग इलेवन, जानें पिच रिपोर्ट और मैच प्रेडिक्शन Lucknow Super Giants Rajasthan Royals LSG vs RR Playing XI Pitch Report Match Prediction IPL 2024 News RR vs LSG: ऐसी हो सकती है राजस्थान और लखनऊ की प्लेइंग इलेवन, जानें पिच रिपोर्ट और मैच प्रेडिक्शन](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/03/24/ca19b4fb090b4b7d86d2e1910ed3270a1711246440292428_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
LSG vs RR Playing XI & Pich Report: आज आईपीएल में 2 मुकाबले खेले जाएंगे. पहले मुकाबले में लखनऊ सुपर जाएंट्स के सामने राजस्थान रॉयल्स की चुनौती होगी. दोनों टीमें सवाई मानसिंह स्टेडियम में आमने-सामने होगी. यह मुकाबला भारतीय समयनुसार दोपहर 3.30 बजे शुरू होगा. लेकिन इस मुकाबले के लिए दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन क्या होगी? क्या लखनऊ सुपर जाएंट्स के कप्तान केएल राहुल खेलेंगे? बहरहाल, हम नजर डालेंगे दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग इलेवन के अलावा पिच रिपोर्ट और मैच प्रेडिक्शन पर.
जयपुर में बल्लेबाजों की होगी बल्ले-बल्ले!
सवाई मानसिंह स्टेडियम की पिच पर बल्लेबाजी करना आसान होता है. इस विकेट पर बल्लेबाज आसानी से बनाते हैं. पिछले सीजन सनराइजर्स हैदराबाद ने राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ 214 रनों का लक्ष्य हासिल किया था. इसके अलावा इस विकेट पर लगातार 200 रनों से ज्यादा का स्कोर बनता रहा है. इस मैदान र टीमें रनों का पीछा करना पसंद करती है. अब तक खेले गए 52 आईपीएल मैचों में रनों का पीचा करने वाली टीमों के 34 बार जीत मिली है.
वहीं, अब तक आईपीएल में लखनऊ सुपर जाएंट्स और राजस्थान रॉयल्स का 3 बार आमना-सामना हुआ है. जिसमें राजस्थान रॉयल्स को 2 बार जीत मिली है. जबकि केएल राहुल की अगुवाई वाली लखनऊ सुपर जाएंट्स ने 1 जीत दर्ज की है. इस तरह आंकड़ें बताते हैं कि लखनऊ सुपर जाएंट्स के खिलाफ राजस्थान रॉयल्स का पलड़ा भारी है.
इन खिलाड़ियों पर रहेंगी लखनऊ सुपर जाएंट्स उम्मीदें
इस मुकाबले में लखनऊ सुपर जाएंट्स के कप्तान केएल राहुल का खेलना तकरीबन तय माना जा रहा है. वहीं, इस टीम के ओपनर क्विंटन डी कॉक और देवदत्त पडिक्कल हो सकते हैं. जबकि मिडिल ऑर्डर में दीपक हुडा, केएल राहुल, निकोलस पूरन और आयुष बडोनी जैसे बल्लेबाज होंगे. इसके अलावा मार्कस स्टोइनिस और क्रुणाल पांड्या बतौर ऑलराउंडर खेलेंगे. जबकि गेंदबाजी की जिम्मेदारी नवीन-उल-हक, यश ठाकुर और रवि बिश्नोई पर रहेगी.
लखनऊ सुपर जाएंट्स की प्लेइंग इलेवन-
क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), देवदत्त पडिक्कल, दीपक हुडा, केएल राहुल (कप्तान), निकोलस पूरन, आयुष बडोनी, मार्कस स्टोइनिस, क्रुणाल पंड्या, नवीन-उल-हक, यश ठाकुर और रवि बिश्नोई.
संजू सैमसन के हाथों में होगी राजस्थान रॉयल्स की कमान
राजस्थान रॉयल्स की कमान संजू सैमसन के हाथों में होगी. जोस बटलर और यशस्वी जयसवाल ओपनर हो सकते हैं. इसके बाद संजू सैमसन, रियान पराग, शिमरोन हेटमायर, रोवमैन पॉवेल और ध्रुव जुरेल जैसे बल्लेबाज होंगे. वहीं, इस टीम में बतौर गेंदबाज रवि अश्विन, युजवेंद्र चहल, अवेश खान और ट्रेंट बोल्ट दिखेंगे.
राजस्थान रॉयल्स की प्लेइंग इलेवन-
जोस बटलर, यशस्वी जयसवाल, संजू सैमसन (कप्तान और विकेटकीपर), रियान पराग, शिमरोन हेटमायर, रोवमैन पॉवेल, ध्रुव जुरेल, आर अश्विन, युजवेंद्र चहल, अवेश खान और ट्रेंट बोल्ट.
ये भी पढ़ें-
'17 ओवर के बाद पेट में तितलियाँ...', रोमांचक मुकाबले में जीत के बाद क्या बोले KKR के कप्तान?
KKR vs SRH: शाहरुख के सामने आंद्रे रसेल ने की छक्कों की बरसात, सिर्फ 20 गेंद में ठोक दिया अर्धशतक
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)