LSG vs RR: लखनऊ के लिए राहुल-हुड्डा का दमदार प्रदर्शन, राजस्थान को मिला 197 रनों का लक्ष्य
IPL 2024: ईकाना स्टेडियम में पहले बल्लेबाजी करने उतरी लखनऊ सुपर जाएंट्स ने 20 ओवर में 5 विकेट पर 196 रनों का स्कोर बनाया. कप्तान केएल राहुल ने सबसे ज्यादा 48 गेंदों पर 76 रन बनाए.
LSG vs RR Inning Report: लखनऊ सुपर जाएंट्स ने राजस्थान रॉयल्स के सामने 197 रनों का लक्ष्य रखा है. ईकाना स्टेडियम में पहले बल्लेबाजी करने उतरी लखनऊ सुपर जाएंट्स ने 20 ओवर में 5 विकेट पर 196 रनों का स्कोर बनाया. इस तरह राजस्थान रॉयल्स को सीजन की आठवीं जीत के लिए 197 रन बनाने होंगे. इससे पहले राजस्थान रॉयल्स के कप्तान संजू सैमसन ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला किया.
शुरूआती झटकों के बाद केएल राहुल और दीपक हुड्डा के बीच अहम साझेदारी
पहले बल्लेबाजी करने उतरी लखनऊ सुपर जाएंट्स की शुरूआत बेहद खराब रही. क्विंटन डी कॉक और मार्कस स्टॉयनिस 11 रनों तक पवैलियन का रूख कर चुके थे. क्विंटन डी कॉक ने 3 गेंदों पर 8 रन बनाए. मार्कस स्टॉयनिस बिना कोई रन बनाए चलते बने. लेकिन इसके बाद केएल राहुल और दीपक हुड्डा ने मोर्चा संभाल लिया. केएल राहुल और दीपक हुड्डा के बीच 115 रनों की साझेदारी हुई. दीपक हुड्डा ने 31 गेंदों पर 50 रन बनाए. उन्होंने अपनी पारी में 7 चौके जड़े.
केएल राहुल ने खेली कप्तानी पारी...
लखनऊ सुपर जाएंट्स के कप्तान केएल राहुल 48 गेंदों पर 76 रन बनाकर पवैलियवन लौटे. केएल राहुल को आवेश खान ने आउट किया. वहीं, इस सीजन लखनऊ सुपर जाएंट्स के लिए लगातार रन बना रहे निकोलस पूरन का बल्ला खामोश रहा. निकोलस पूरन 11 गेंदों पर 11 रन बनाकर संदीप शर्मा का शिकार बने. आयुष बदोनी ने 13 गेंदों पर 18 रनों का योगदान दिया. जबकि क्रुणाल पांड्या ने 11 गेंदों पर 15 रन बनाए.
ऐसा रहा राजस्थान रॉयल्स के गेंदबाजों का हाल...
इससे पहले राजस्थान रॉयल्स के कप्तान संजू सैमसन ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला किया. राज्सथान रॉयल्स के गेंदबाजों की बात करें तो संदीप शर्मा को 2 कामयाबी मिली. इसके अलावा ट्रेंट बोल्ट, आवेश खान और रवि अश्विन ने 1-1 विकेट अपने नाम किया.
दोनों टीमें प्वॉइंट्स टेबल में कहां है...
बताते चलें कि इस वक्त लखनऊ सुपर जाएंट्स 8 मैचों में 10 प्वॉइंट्स के साथ चौथे पायदान पर है. जबकि संजू सैमसन की अगुवाई वाली राजस्थान रॉयल्स 8 मैचों में 14 प्वॉइंट्स के साथ टॉप पर काबिज है. अब तक राजस्थान रॉयल्स को 7 जीत मिली है, जबकि महज गुजरात टाइटंस के खिलाफ हार का सामना पड़ा.
ये भी पढ़ें-