IPL 2022: मार्क वुड की रिप्लेसमेंट के लिए गौतम गंभीर ने बांग्लादेश मिलाया फोन, इस गेंदबाज को लखनऊ सुपर जायंट्स में शामिल करने की तैयारी
लखनऊ सुपर जायंट्स मार्क वुड की रिप्लेसमेंट तलाश रही है. फ्रेंचाइजी ने उन्हें 7.5 करोड़ रुपये में खरीदा था, लेकिन वह चोटिल हो गए, जिसके बाद उन्होंने टूर्नामेंट से अपना नाम वापस ले लिया.
Taskin Ahmed Set To Join Lucknow Super Giants: इंडियन प्रीमियर लीग के 15वें सीज़न का बिगुल बज चुका है. इस बार टूर्नामेंट में आठ की बजाय 10 टीमें हिस्सा ले रही हैं. ऐसे में लीग पहले के पहले से ज्यादा रोमांचक होने के आसार हैं. आईपीएल 2022 का आगाज़ 26 मार्च से हो रहा है. हालांकि, अब भी खिलाड़ियों का आना-जाना लगा हुआ है. हाल ही में लखनऊ सुपर जायंट्स के तेज गेंदबाज मार्क वुड चोट के कारण टूर्नामेंट से बाहर हो गए. अब फ्रेंचाइजी उनका रिप्लेसमेंट तलाश रही है.
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, मार्क वुड की रिप्लेसमेंट के लिए टीम के मेंटर गौतम गंभीर ने बांग्लादेश फोन मिलाया है. खबर है कि वह बांग्लादेश के तेज गेंदबाज तस्कीन अहमद को पूरे सीज़न के लिए जोड़ना चाहते हैं. इसके लिए उन्होंने तस्कीन को ऑफर भी दे दिया है. हालांकि, अभी तक तस्कीन ने इस ऑफर को स्वीकार नहीं किया है. अगर तस्कीन लखनऊ की टीम में शामिल होते हैं तो उन्हें दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज़ मिस करनी होगी.
बता दें कि लखनऊ सुपर जायंट्स ने आईपीएल 2022 की मेगा नीलामी में मार्क वुड को 7.5 करोड़ रुपये में खरीदा था, लेकिन वह चोटिल हो गए, जिसके बाद उन्होंने टूर्नामेंट से अपना नाम वापस ले लिया. अब इसी कारण फ्रेंचाइजी को एक तेज गेंदबाज की तलाश है.
हालांकि, अभी भी लखनऊ के पास एक बेहतरीन तेज गेंदबाजों की फौज है. फ्रेंचाइजी के पास आवेश खान, जेसन होल्डर, दुष्मंता चमीरा, अंकित राजपूत और मोहसिन खान जैसे तेज गेंदबाज हैं. वहीं फ्रेंचाइजी ने नीलामी से पहले केएल राहुल, मार्कस स्टोइनिस और रवि बिश्नोई को रिटेन किया था.
लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) की पूरी टीम- मयंक यादव (20 लाख रुपये), एविन लुइस (2 करोड़ रुपये), आवेश खान (10 करोड़ रुपये), जेसन होल्डर (8.75 करोड़ रुपये), क्रुणाल पांड्या (8.25 करोड़ रुपये), क्विंटन डिकॉक (6.75 करोड़ रुपये), मनीष पांडे (4.60 करोड़ रुपये), दीपक हुड्डा (5.75 करोड़ रुपये), करण शर्मा (20 लाख रुपये), काइल मेयर्स (50 लाख रुपये), आयुष बडोनी (20 लाख रुपये), मोहसिन खान (20 लाख रुपये), मनन वोहरा (20 लाख रुपये), शाहबाज नदीम (50 लाख रुपये), दुशमंता चमीरा (2 करोड़ रुपये), कृष्णप्पा गौतम (90 लाख रुपये), अंकित राजपूत (50 लाख रुपये), केएल राहुल (17 करोड़ रुपये), मार्कस स्टोइनिस (9.20 करोड़ रुपये), रवि बिश्नोई (4 करोड़ रुपये).
यह भी पढ़ें-