IPL 2023: लखनऊ सुपर जाएंट्स की टीम जर्सी का सोशल मीडिया पर उड़ा मजाक, यूजर्स ने प्रैक्टिस जर्सी को बताया बेहतर
Indian Premier League: आईपीएल के पिछले सीजन में लखनऊ सुपर जाइंट्स की टीम का शानदार प्रदर्शन देखने को मिला था, जिसमें उन्होंने 14 में से कुल 9 मुकाबलों को अपने नाम किया था.
Lucknow Super Giants Training Kit: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2023 के सीजन को लेकर सभी टीमें अपनी नई जर्सी को जारी करते हुए देखने को मिल रही हैं. इसी बीच अपने पहले ही सीजन में प्लेऑफ में जगह बनाने वाली लखनऊ सुपर जाइंट्स (LSG) ने भी इस महीने की शुरुआत में अपनी नई मैच जर्सी को जारी किया था. वहीं अब टीम की प्रैक्टिस जर्सी सामने आने के बाद फैंस ने सोशल मीडिया पर फ्रेंचाइजी मैच जर्सी को लेकर अलग तरह से मजाक उड़ाया है.
आईपीएल 2022 के सीजन में लखनऊ सुपर जाइंट्स की टीम ने केएल राहुल की कप्तानी में प्वाइंट्स टेबल पर तीसरे स्थान पर रहते हुए खत्म किया था. टीम ने अपनी पहले सीजन में खेले गए 14 मुकाबलों में से 9 में जीत हासिल करते हुए कुल 18 अंक बटोरे थे. कप्तान केएल राहुल ने बल्लेबाजी में काफी अहम भूमिका भी अदा की थी. हालांकि रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ एलिमिनेटर मुकाबले में मिली हार के बाद टीम का सफर समाप्त हो गया था.
अब टीम ने आगामी सीजन में बेहतर प्रदर्शन करने के इरादे से एकबार फिर से मैदान पर उतरने के लिए तैयार है. इसी बीच टीम की नई मैच जर्सी सामने आने के बाद अब उनकी ट्रेनिंग किट भी सामने आई है जो फैंस को काफी पसंद भी आई है. फैंस ने सोशल मीडिया पर टीम की ट्रेनिंग किट को मैच जर्सी से 10 गुना बेहतर भी बताया है.
Training kit looks 10X times better https://t.co/5J87TZIBDc
— M@N!$H🕺 (@UrstrulyManish_) March 22, 2023
This was better pic.twitter.com/3p0Rol8uJo
— Lordgod🚩 (@LordGod188) March 22, 2023
that awkward moment when training kit is beautiful & main jersey is most ugIiest kit in IPL history 🤣
— ? (@bruce_kane1) March 22, 2023
Why do all IPL teams training kits look better than their actual jerseys
— Gautam (@IndiaTweetrian) March 22, 2023
Most of the franchises training kits are better than real ones😭😭😭
— 𝐒𝐚𝐦⁰⁷☣ (@Vitamin_is_back) March 22, 2023
This Jersey is Far Better than Their main Jersey @LucknowIPL
— Ritikesh Gupta (@RitikeshGupta6) March 22, 2023
why Most of the franchises training kits are better than real ones?
— suuuiiiiii (@hateduetotoxic) March 22, 2023
Cringe helmet ⛑️😂
— 𝗡𝗶𝘀𝗵𝗮𝗻𝘁🌠 (@nishantxslays) March 22, 2023
निकोलस पूरन को 16 करोड़ रुपए में अपनी टीम में किया शामिल
लखनऊ सुपर जाइंट्स की आगामी सीजन की टीम को लेकर बात की जाए तो उसमें वेस्टइंडीज के विकेटकीपर-बल्लेबाज निकोलस पूरन दिखाई देंगे जिनको फ्रेंचाइजी ने मिनी ऑक्शन के दौरान 16 करोड़ रुपए में अपनी टीम में शामिल किया था. इसके अलावा अनुभवी लेग स्पिनर अमित मिश्रा को भी टीम ने 50 लाख रुपए के बेस प्राइस में टीम के साथ जोड़ा.
यह भी पढ़ें...