Lucknow Super Giants Training Kit: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2023 के सीजन को लेकर सभी टीमें अपनी नई जर्सी को जारी करते हुए देखने को मिल रही हैं. इसी बीच अपने पहले ही सीजन में प्लेऑफ में जगह बनाने वाली लखनऊ सुपर जाइंट्स (LSG) ने भी इस महीने की शुरुआत में अपनी नई मैच जर्सी को जारी किया था. वहीं अब टीम की प्रैक्टिस जर्सी सामने आने के बाद फैंस ने सोशल मीडिया पर फ्रेंचाइजी मैच जर्सी को लेकर अलग तरह से मजाक उड़ाया है.


आईपीएल 2022 के सीजन में लखनऊ सुपर जाइंट्स की टीम ने केएल राहुल की कप्तानी में प्वाइंट्स टेबल पर तीसरे स्थान पर रहते हुए खत्म किया था. टीम ने अपनी पहले सीजन में खेले गए 14 मुकाबलों में से 9 में जीत हासिल करते हुए कुल 18 अंक बटोरे थे. कप्तान केएल राहुल ने बल्लेबाजी में काफी अहम भूमिका भी अदा की थी. हालांकि रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ एलिमिनेटर मुकाबले में मिली हार के बाद टीम का सफर समाप्त हो गया था.


अब टीम ने आगामी सीजन में बेहतर प्रदर्शन करने के इरादे से एकबार फिर से मैदान पर उतरने के लिए तैयार है. इसी बीच टीम की नई मैच जर्सी सामने आने के बाद अब उनकी ट्रेनिंग किट भी सामने आई है जो फैंस को काफी पसंद भी आई है. फैंस ने सोशल मीडिया पर टीम की ट्रेनिंग किट को मैच जर्सी से 10 गुना बेहतर भी बताया है.


































निकोलस पूरन को 16 करोड़ रुपए में अपनी टीम में किया शामिल


लखनऊ सुपर जाइंट्स की आगामी सीजन की टीम को लेकर बात की जाए तो उसमें वेस्टइंडीज के विकेटकीपर-बल्लेबाज निकोलस पूरन दिखाई देंगे जिनको फ्रेंचाइजी ने मिनी ऑक्शन के दौरान 16 करोड़ रुपए में अपनी टीम में शामिल किया था. इसके अलावा अनुभवी लेग स्पिनर अमित मिश्रा को भी टीम ने 50 लाख रुपए के बेस प्राइस में टीम के साथ जोड़ा.


 


यह भी पढ़ें...


ICC Ranking: जोश हेज़लवुड बने ODI के नंबर वन गेंदबाज़, रोहित-विराट से आगे निकले शुभमन गिल, जानें ताज़ा रैंकिंग