Ravi Ashwin and Ravindra Jadeja's duo: बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी 2023 के पहले मैच में भारतीय टीम ने बड़ी जीत दर्ज की. टीम ने एक पारी और 132 रनों से जीत अपने नाम की. इस मैच में भारतीय टीम के स्टार स्पिनर आर अश्विन और रवींद्र जडेजा ऑस्ट्रेलिया टीम पर भारी पड़ गए. दोनों की जोड़ी मेहमान टीम के लिए घातक साबित हुई.
एक तरफ जडेजा ने पहली पारी में 5 विकेट चटकाए, तो आर अश्विन ने दूसरी पारी में पंजा खोला. जडेजा ने इस मैच में 7 और अश्विन ने 8 विकेट चटकाए. दोनों के इस शानदार प्रदर्शन पर लखनऊ सुपर जायंट्स ने एक ट्वीट पर उन्हें जय-वीरू से अच्छी जोड़ी बताया.
लखनऊ सुपर जायंट्स ने ऐसे की अश्विन और जेडजा की तारीफ
मैच जीतने के बाद लखनऊ सुपर जायंट्स के आधिकारिक ट्विटर हैंडल से एक ट्वीट किया. इसमें एक मीम फोटो शेयर की. इस फोटो में पहले कहा गया, “मुझे बेस्ट जोड़ी दिखाओ.” इस पर शोले फिल्म के जय और वीरू की जोड़ी दिखती है. इसके बाद कहा जाता है, “मैंने कहा बेस्ट.” इस पर मुन्ना भाई एमबीबीएस के सर्टिक और मुन्ना भाई की जोड़ी दिखाई गई. फिर कहा गया, “परफेक्शन.” इस पर रविचंद्रन अश्विन और रवींद्र जडेजा की जोड़ी दिखाई जाती है. इस ट्वीट में लिखा गया, “जडेजा और अश्विन - जोड़ी नंबर 1.”
‘मैन ऑफ द मैच’ रहे जडेजा
जडेजा ने इस मैच में 7 विकेट लेने के साथ टीम के लिए अहम पारी भी खेली. उन्होंने इंडिया की पहली पारी में नंबर सात पर बल्लेबाज़ी करते हुए 9 चौकों की मदद से 70 रनों की पारी खेली. उन्हें इस शानदार ऑलराउंड प्रदर्शन के लिए ‘मैन ऑफ द मैच’ से नवाज़ा गया.
गौरतलब है कि जडेजा ने इस मैच के ज़रिए करीब पांच महीनों बाद इंटरनेशनल क्रिकेट में वापसी की. उन्हें 2022 के एशिया कप में घुटने में चोट लगी थी.
ये भी पढ़ें...