वेस्टइंडीज के सबसे भारी खिलाड़ी रहकीम कॉर्नवाल ने अपनी बेहतरीन गेंदबाजी की मदद से पूरी अफगानिस्तान टीम को मात्र 187 रनों पर ही ऑल आउट कर दिया. बुधवार को दोनों देशों के बीच इकलौते टेस्ट की शुरूआत हुई. कोर्नवाल ने 75 रन देकर 7 विकेट लिए और 68.3 ओवरों में ही अफगानिस्तान को ढेर कर दिया. वेस्टइंडीज ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था.
इसी के साथ वह 2019 में भारत में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले गेंदबाज बन गए हैं. यहां का अटल विहारी वाजपेयी स्टेडियम विंडीज का घरेलू स्टेडियम है. इस मैदान पर विंडीज ने अफगानिस्तान को पहली पारी में 187 रनों पर ढेर कर दिया. कोर्नवाल ने 75 रन देकर सात विकेट लिए.
बता दें कि रहकीम कॉर्नवाल ने आर अश्विन का रिकॉर्ड तोड़ दिया है. इससे पहले भारत में एक कैलेंडर साल में अश्विन ने सबसे दमदार प्रदर्शन किया था जहां उनका गेंदबाजी आंकड़ा 46.2-11-145-7 था. इसमें अश्विन ने 7 मेडन ओवर डाले थे तो वहीं कॉर्नवाल ने कल ये रिकॉर्ड बनाया 25.3-5-75-7 जहां कॉर्नवाल ने 5 ओवर मेडन डाले.
वेस्टइंडीज के कप्तान जेसन होल्डर ने दो और जोमेल वारिकेन ने एक विकेट लिया. कॉर्नवाल के आंकड़े जैक नोर्जिया के बाद विंडीज स्पिनर द्वारा टेस्ट मैच की पहली पारी में सर्वश्रेष्ठ आंकड़े हैं. जैक ने 48 साल पहले भारत के खिलाफ 95 रन देकर नौ विकेट लिए थे.
रहकीम कॉर्नवाल ने तोड़ा आर अश्विन का रिकॉर्ड, साल 2018-19 में भारत में सबसे बेस्ट प्रदर्शन करने वाले गेंदबाज बने
ABP News Bureau
Updated at:
28 Nov 2019 06:47 AM (IST)
कोर्नवाल ने 75 रन देकर 7 विकेट लिए और 68.3 ओवरों में ही अफगानिस्तान को ढेर कर दिया. वेस्टइंडीज ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -