न्यूजीलैंड के घरेलू टूर्नामेंट द फोर्ड ट्रॉफी में खेल गए वनडे मैच के दौरान गेंदबाज एक ओवर में रन खर्च करने के मामले वर्ल्ड रिकॉर्ड बना दिया. सेंट्रल डिस्ट्रिक्ट्स के गेंदबाज विलेम लुडिक ने अपने एक ओवर में 43 रन लुटा दिए.
नॉर्दर्न डिस्ट्रिक्ट्स और सेंट्रल डिस्ट्रिक्ट्स के बीच खेले गए इस मुकाबले में नॉर्दर्न डिस्ट्रिक्ट्स के जो कार्टर और ब्रेट हैंपटन की जोड़ी ने मिलकर विलेम लुडिक की एक ओवर में 43 रन बनाए.
विलेम लुडिक के इस ओवर में बल्लेबाजों ने 6 छक्के और एक चौके के साथ एक सिंगल लिया है लेकिन मजे की बाज दो छक्के नो बॉल लगे. इस तरह बल्लेबाजों ने इस एक ओवर में रन बनाने का वर्ल्ड रिकॉर्ड कायम कर दिया.
विलेम लुडिक ने पहले ही गेंद पर बल्लेबाज ने चौका लगाया. इसके दूसरी और तीसरी गेंद नो बॉल दी थी और विलेम की दोनों ही गेंदों पर छक्का लगा. चौथी का भी वही हाल हुआ गेंद हवा में जाते हुए सीमारेखा पार कर गई. इसके एक सिंगल रन लिया गया. स्ट्राइक चेंज होने के बाद भी दूसरे बल्लेबाज ने विलेम लुडिक नहीं बख्शा और अगली तीन गेंद पर लगातार तीन छक्के जड़ दिए.
लुडिक ने पूरे दस ओवर में 85 रन दिए. एक ओवर में वैसे तो छह गेंद ही होती है और ऐसे में अधिकतम 36 रन बन सकते हैं, लेकिन इस मैच में दो गेंद नो बॉल रही जिसके कारण बल्लेबाजों को दो अतिरिक्त गेंद मिली और 43 रन बन गए.
इस दौरान बल्लेबाज हैंपटन पांच रन से घरेलू क्रिकेट में अपना पहला शतक बनाने से चूक गए लेकिन कार्टर ने बेहतरीन बल्लेबाजी करते हुए अपना शतक पूरा किया.
इससे पहले, घरेलू क्रिकेट में एक ओवर में सर्वाधिक रन बनने का रेकॉर्ड जिम्बाब्वे के एल्टन चिगुंबुरा के नाम था. उन्होंने 2013 में ढाका प्रीमियर लीग के एक मुकाबले में अलाउद्दीन बाबू के खिलाफ एक ओवर में 39 रन बनाए थे.