LUNCH 4th Test, Day 1 India vs Australia: मयंक अग्रवाल-चेतेश्वर पुजारा ने दिलाई टीम इंडिया को अच्छी शुरुआत
India vs Australia: सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर खेले जा रहे भारत-ऑस्ट्रेलिया टेस्ट सीरीज़ के आखिरी टेस्ट के पहले दिन लंच तक भारत ने एक विकेट के नुकसान पर 69 रन बना लिए हैं.
सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर खेले जा रहे भारत-ऑस्ट्रेलिया टेस्ट सीरीज़ के आखिरी टेस्ट के पहले दिन लंच तक भारत ने एक विकेट के नुकसान पर 69 रन बना लिए हैं. टीम इंडिया ने आज टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी का फैसला किया जिसे मयंक अग्रवाल और चेतेश्वर पुजारा ने अब तक सही साबित किया है.
पहले सेशन के आधार पर टीम इंडिया मजबूत नज़र आ रहा है. जबकि पारी की शुरुआत में ही एकमात्र विकेट झटकने के बावजूद ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज़ मुश्किल में हैं. पहले सेशन में लंच तक भारतीय टीम के लिए मयंक अग्रवाल (42) और चेतेश्वर पुजारा (16) नाबाद हैं.
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला लेकर मैदान पर उतरी भारतीय टीम को पहला झटका दूसरे ही ओवर में लगा. जोश हेजलवुड ने लोकेश राहुल (9) को पवेलियन का रास्ता दिखाया.
लोकेश राहुल दूसरे ओवर की तीसरी गेंद पर शॉन मार्श के हाथों लपके गए. हेजलवुड ने चौथी बार राहुल को किसी टेस्ट मैच में पवेलियन का रास्ता दिखाया है.
इसके बाद मयंक ने पुजारा के साथ दूसरे विकेट के लिए लंच तक बिना कोई और नुकसान किए 59 रनों की साझेदारी कर टीम को 69 के स्कोर तक पहुंचाया.
भारतीय क्रिकेट को सचिन तेंदुलकर जैसा नायाब तोहफा देने वाले कोच रमाकांत आचरेकर का बुधवार को यहां निधन हो गया था और उनको श्रद्धांजलि के तौर पर भारतीय खिलाड़ियों ने काले रंग का बैंड पहना हुआ है.
इसके अलावा, आस्ट्रेलिया के खिलाड़ियों ने उनके पूर्व बल्लेबाज बिल वॉट्सन की याद में काले रंग का बैंड पहना हुआ है.