Lunch India vs Australia 2nd Test: विकेट के लिए तरसते दिखे भारतीय गेंदबाज़, ऑस्ट्रेलिया ने बनाए 66/0
India vs Australia: पर्थ में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट के पहले सेशन में ऑस्ट्रेलियाई टीम ने बिना विकेट खोए 66 रन बना लिए हैं.
पहले टॉस हारना और उसके बाद हरी पिच पर चार-चार गेंदबाज़ों के बावजूद टीम इंडिया दूसरे टेस्ट के पहले सेशन में बुरी तरह से विफल नज़र आई. ऑस्ट्रेलिया के साथ पर्थ में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट में पहले दिन लंच तक ऑस्ट्रेलिया ने बिना किसी नुकसान के 66 रन बना लिए हैं.
आस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम ने अच्छी शुरुआत करते हुए भारत मैच के पहले सेशन में ही मुश्किल में दाल दिया है. पर्थ स्टेडियम पर जारी मैच में मार्कस हैरिस (36) और एरॉन फिंच (28) ने आस्ट्रेलिया को अच्छी शुरुआत दी. दोनों नाबाद हैं.
आस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया. इसके बाद उसने सलामी बल्लेबाज हैरिस और फिंच की 66 रनों की साझेदारी से अपनी पहली पारी की अच्छी शुरुआत की है.
टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली ने इस मैच में अपने सभी चारों गेंदबाज़ों का इस्तेमाल किया लेकिन कोई भी सफलता हासिल करने में नाकामयाब रहा. भारतीय टीम के गेंदबाज मोहम्मद शमी, इशांत शर्मा, जसप्रीत बुमराह और उमेश यादव को अभी तक एक भी सफलता हाथ नहीं लगी है.
इस मैच से पहले पिच को देखकर कहा जा रहा था कि यहां पर तेज़ गेंदबाज़ों को मदद मिलेगी. जबकि बल्लेबाज़ों के लिए ये पिच कब्रगाह की तरह रहेगी. लेकिन भारतीय गेंदबाज़ों ने पहली पारी में जिस तरह का प्रदर्शन किया उससे तो ऐसा बिल्कुल भी नहीं लगता है.
बल्कि ऐसा लगता है कि भारतीय टीम इस मैच में एक भी स्पिनर को ना खिलाकर चार तेज़ गेंदबाज़ों के साथ उतरकर ऑस्ट्रेलियंस के जाल में फंस गई है. क्योंकि अब भारत के पास एक भी स्पिनर नहीं है ऐसे में मेज़बान टीम के 20 विकेट चटकाना भारत के लिए असल परीक्षा होगी.
भारत ने पहले टेस्ट मैच में 31 रनों से जीत हासिल कर आस्ट्रेलिया के खिलाफ चार टेस्ट मैचों की सीरीज में 1-0 से बढ़त बना रखी है.