पर्थ में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट के चौथे दिन पहले सेशन में ही ऑस्ट्रेलियाई टीम ने मुकाबले पर अपनी मजबूत बढ़त बना ली है. ऑस्ट्रेलियाई ने 4 विकेट गंवाए हैं जबकि वो 233 रन आगे हो गए हैं. आज चौथे दिन आस्ट्रेलिया ने भारत के खिलाफ लंच तक दूसरी पारी में चार विकेट पर 190 रन बनाए.


लंच के समय उस्मान ख्वाजा 67 जबकि कप्तान टिम पेन 37 रन बनाकर खेल रहे थे. ये दोनों ही बल्लेबाज़ तीसरे दिन भी दिन का खेल खत्म कर वापस पवेलियन लौटे थे. आज एक बार फिर ये दोनों खेलने उतरे भारतीय गेंदबाज़ों की मुश्किलें बढ़ाए रखी. दोनों के बीच 58 रनों की साझेदारी हो गई है.


आज के खेल के 30 ओवरों में इन दोनों बल्लेबाज़ों ने भारत को जश्न मनाने का एक भी मौका नहीं दिया. जिससे टीम इंडिया मैच में काफी पिछड़ गई है. ख्वाजा ने 195 गेंदों में 67 रन बना हैं. जबकि पेन 113 गेंदों पर 37 रन बनाकर क्रीज़ पर जमे हुए हैं.


अब ये मैच भारत से दूर जाता दिख रहा हैं क्योंकि अगर आंकड़ों की बात करें तो भारतीय टीम ने क्रिकेट के इतिहास में एशिया से बाहर सिर्फ दो बार 200 से अधिक का लक्ष्य हासिल किया है.


जबकि पिछले 5 सालों का हाल तो उससे भी बुरा है, भारतीय टीम ने पिछले 5 सालों में 200 से अधिक का लक्ष्य कभी भी हासिल नहीं किया. उन्होंने 12 मुकाबलों में से 8 में हार और चार मैच ड्रॉ खेलने पड़े हैं.


दूसरे सेशन में अब भारतीय गेंदबाज़ों से कोई करिश्माई प्रदर्शन ही भारत को मैच में वापस ला सकता है.


ऑस्ट्रेलियाई टीम ने मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी करते हुए 326 रन बनाए थे. जिसके जवाब में भारत ने 283 रन बनाए. ऑस्ट्रेलिया को पहली पारी के आधार पर 43 रनों की अहम बढ़त भी मिली है.