भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच एडिलेड ओवल में खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच के पहले दिन तक लंच तक ऑस्ट्रेलियाई टीम ने शानदार शुरुआत की है. दिन के पहले सेशन में मेज़बान टीम ने भारत के टॉप ऑर्डर के चार बल्लेबाज़ों के विकेट चटकाकर टीम इंडिया के लिए मुश्किलें बढ़ा दी हैं. भारतीय टीम ने लंच तक 4 विकेट गंवाकर महज़ 56 रन बनाए हैं.


भारतीय कप्तान विराट कोहली ने आज टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी का फैसला किया. लेकिन ये फैसला पूरी तरह से गलत साबित हुए जब भारतीय ओपनिंग जोड़ी एक बार फिर से फेल हो गई. सबसे पहले दूसरे ही ओवर में ओपनर केएल राहुल 2 रन बनाकर आउट हो गए.


राहुल के विकेट के बाद मुरली विजय भी ज्यादा देर क्रीज़ पर नहीं टिक सके और भारत ने 7वें ओवर तक दूसरे ओपनर मुरली विजय का विकेट भी गंवा दिया. 11 रन बनाकर स्टार्क की गेंद पर कैच आउट हुए.


लेकिन पहले सेशन का सबसे बड़ा झटका लगा जब कप्तान विराट कोहली भी अपने बल्ले से कमाल नहीं कर सके और पेट कमिंस की गेंद पर गली में उस्मान ख्वाजा को कैच थमा बैठे. उनके 3 रन के कुल स्कोर पर ख्वाजा ने गली एरिया में हवा में छलांग लगाते हुए बेहतरीन कैच पकड़ा और टीम इंडिया की परेशानी बढ़ा दी.


भारतीय टीम ने 11वें ओवर तक 19 के स्कोर पर 3 विकेट गंवा दिए थे. इसके बाद उप-कप्तान अजिंक्ये रहाणे और चेतेश्वर पुजारा ने टीम को सहारा दिया. लेकिन लंच से थोड़ा पहले रहाणे भी हेज़लवुड की अच्छी गेंद पर दूसरे स्लिप में कैच आउट हो गए. अच्छे टच में दिख रहे रहाणे एक छक्के के साथ महज़ 13 रन ही बना सके.


इसके बाद चेतेश्वर पुजारा और 10 महीने बाद मैदान पर वापसी कर रहे रोहित शर्मा ने लंच तक टीम इंडिया को कोई और झटका नहीं लगने दिया. लंच होने तक भारत 56/4 रन बना चुका है. रोहित शर्मा 15, पुजारा 11 रन बनाकर खेल रहे हैं.


ऑस्ट्रेलिया के लिए जोश हेज़लवुड ने 2, कमिंस ने 1 और स्टार्क ने 1 विकेट चटकाया.