पहले टेस्ट की करारी हार के बाद दूसरे टेस्ट के पहले सेशन में भी वेस्टइंडीज़ की टीम भारतीय गेंदबाज़ों के सामने लड़खड़ाती नज़र आई. वेस्टइंडीज़ ने हैदराबाद में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट के पहले सेशन में 3 विकेट गंवाकर 86 रन बना लिए हैं.


टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी करने उतरी वेस्टइंडीज़ की टीम ने संभलते हुए बल्लेबाज़ी की लेकिन भारतीय स्पिनर्स ने मेहमान टीम के तीन बल्लेबाज़ों को पवेलियन भेजने में कामयाबी हासिल की. लंच से पहले आखिरी ओवर तक 2 विकेट गंवाकर मजबूत स्थिती में नज़र आ रही विंडीज़ की टीम लंच से ठीक पहले तीसरा विकेट गंवाकर मुश्किल में फंसी नज़र आ रही है.


पहले बल्लेबाज़ी करने उतरी मेहमान टीम के क्रेग ब्रैथवेट ने कीरन पॉवेल के साथ मिलकर पहले 11 ओवर तक अच्छी बल्लेबाज़ी की लेकिन उसके बाद अश्विन ने पॉवेल को और मौका नहीं दिया. महज़ 30 गेंदों में 22 रन बनाकर बल्लेबाज़ी कर रहे पॉवेल को अश्विन ने जडेजा के हाथों कैच करवा दिया. 


अश्विन ने लंच से पहले 10.2 ओवर गेंदबाज़ी की और मेहमान टीम को बुरी तरह से बांधे रखा. इस स्पेल में उन्होंने कुल 7 मेडन ओवर फेंके और सिर्फ 7 रन खर्च किए. जिससे वेस्टइंडीज़ पर दबाव बन गया. 


32 के स्कोर पर पहला विकेट गंवाने के बाद शाई होप ने ब्रैथवेट के साथ मिलकर टीम के स्कोर 52 रनों तक पहुंचाया. लेकिन उसके तुरंत बाद कुलदीप यादव ने भी एक छोर से मेहमान टीम की मुश्किलें बढ़ा दी. कुलदीप ने ओपनर ब्रैथवेट को महज़ 14 रनों के स्कोर पर एलबीडबल्यू कर दिया.


52 के स्कोर पर दो विकेट गंवाने के बाद एक बार फिर से शाई होप और हेटमिर ने टीम के लिए साझेदारी बनाने की कोशिश की लेकिन लंच से पहले आखिरी गेंद पर होप 36 के स्कोर पर एलबीडबल्यू आउट हो गए.


भारत के लिए आर अश्विन, कुलदीप यादव और उमेश यादव ने एक-एक विकेट चटकाए.