दक्षिण अफ्रीका के Lungi Ngidi ने याद किया अपना IPL डेब्यू, एमएस धोनी के लिए कही ये खास बात
Lungi Ngidi on IPL Debut: एक इंटरव्यू में दक्षिण अफ्रीका के तेज गेंदबाज लुंगी एनगिडी ने अपने IPL डेब्यू को याद किया है. उन्होंने इसमें एमएस धोनी का भी खास जिक्र किया है.
Lungi Ngidi on MS Dhoni: दक्षिण अफ्रीका के तेज गेंदबाज लुंगी एनगिडी (Lungi Ngidi) ने एक इंटरव्यू के दौरान अपने IPL डेब्यू को याद किया है. उन्होंने बताया है कि IPL के पहले मुकाबले में उतरने से पहले वह कभी भी 60 हजार दर्शकों के बीच मैदान में नहीं उतरे थे. एनगिडी ने यह भी बताया कि उस दौरान एमएस धोनी (MS Dhoni) ने उन पर बहुत भरोसा जताया था.
लुंगी एनगिडी ने 'दी गार्जियन' से बात करते हुए कहा, 'एमएस धोनी जैसे शख्स ने मुझ पर भरोसा जताया कि मैं उन्हें मैच जिता सकता हूं, वह भी तब जब मैं महज 22 साल का था. यह मेरे लिए बहुत बड़ी बात थी. मैंने IPL डेब्यू से पहले कभी भी 60 हजार लोगों के सामने क्रिकेट नहीं खेला था. यह किसी क्रिकेटर के शुरुआती करियर के हिसाब से बहुत ज्यादा था. हालांकि जब आप एक बार खेलने लगते हैं तो फिर इसमें ढल जाते हैं.'
लुंगी एनगिडी ने साल 2018 में IPL डेब्यू किया था. उस वक्त एनगिडी की उम्र महज 22 साल थी. चेन्नई सुपर किंग्स ने उन्हें IPL ऑक्शन में अपनी स्क्वाड का हिस्सा बनाया था. इस अफ्रीकी गेंदबाज ने उस IPL में दमदार गेंदबाजी करते हुए अपनी टीम को चैंपियन बनाने में अहम भूमिका भी निभाई थी. एनगिडी ने उस सीजन में CSK के लिए 7 मैचों में 14.18 की गेंदबाजी औसत से 11 विकेट चटकाए थे.
लुंगी एनगिडी साल 2018 से 2021 तक CSK की स्क्वाड का ही हिस्सा रहे. हालांकि इस दौरान उन्होंने कम ही मुकाबले खेले. 2022 में हुए मेगा ऑक्शन में वह दिल्ली कैपिटल्स के हिस्से आए. हालांकि इस बार भी उन्होंने एक भी IPL मुकाबला नहीं खेला. लुंगी एनगिडी फिलहाल इंग्लैंड दौरे पर हैं. दक्षिण अफ्रीका की टीम यहां तीन वनडे, तीन टी20 और तीन टेस्ट मैचों की सीरीज खेलेगी.
यह भी पढ़ें..
IND vs ENG 3rd ODI: ओल्ड ट्रैफर्ड की पिच पर तेज गेंदबाज रह सकते हैं हावी, मौसम से भी मिलेगी मदद