IND Vs AUS: भारत के खिलाफ ट्रंप कार्ड साबित हो सकती है लियोन-एगर की जोड़ी, पूर्व कोच का दावा
IND Vs AUS: एगर को भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज में खेलने का मौका मिलेगा. एगर हालांकि अभी तक टेस्ट क्रिकेट में प्रभावी साबित नहीं हुए हैं.
IND Vs AUS: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 9 फरवरी से चार मैचों की टेस्ट सीरीज का आगाज होने जा रहा है. 18 साल बाद ऑस्ट्रेलिया को भारतीय जमीन पर सीरीज जीतने की उम्मीद है. हालांकि भारतीय जमीन पर सीरीज जीतने के लिए ऑस्ट्रेलिया के स्पिनर्स को दमदार प्रदर्शन करना होगा. ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कोच डेरेन लीमन का मानना है कि बाएं हाथ का स्पिनर एश्टन एगर भारत में तुरुप का इक्का साबित हो सकते हैं. डेरेन ने एगर क दूसरे स्पिनर के रूप में टीम में शामिल किए जाने की मांग की है.
एगर ने अब तक पांच टेस्ट मैच खेले हैं और दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ सिडनी में अपने आखिरी टेस्ट मैच में उन्हें विकेट नहीं मिला था. लेकिन लीमन का मानना है कि भारतीय पिचों पर उंगलियों से स्पिन करने वाला गेंदबाज कामयाब हो सकता है.
ऑस्ट्रेलिया ने 2017 में पुणे में जब जीत दर्ज की थी तो तब लीमन टीम के कोच थे. इस मैच में बाएं हाथ के स्पिनर स्टीव ओकीफे ने 12 विकेट लेकर ऑस्ट्रेलिया की जीत में अहम भूमिका निभाई थी. लीमन ने ऑस्ट्रेलियाई रेडियो एसईएनक्यू से कहा, ''हां की परिस्थितियों से वाकिफ होने के कारण मैं उंगलियों के स्पिन गेंदबाजों को टीम में रखने की वकालत कर रहा हूं.''
एगर कर सकते हैं कमाल
लीमन ने कहा, ''उंगलियों का स्पिनर हवा का सहारा लेता है तथा गेंद कभी स्पिन होती है और कभी नहीं. लेकिन लेग स्पिनर कभी-कभी बहुत अधिक स्पिन करा देता है जबकि उंगलियों के स्पिनर कि कुछ गेंदे बल्लेबाज को गच्चा देकर उसे पगबाधा आउट कर सकते हैं.''
पूर्व कोच ने आगे कहा, ''इसलिए उन्हें उंगलियों के स्पिनर को रखने पर विचार करना चाहिए. चार साल पहले हमने ऐसा किया था और स्टीव ओकीफे ने भारतीयों को उनकी सरजमीं आउट करके ऑस्ट्रेलिया को जीत दिलाई थी जो हमारी वहां आखिरी जीत थी.''
ऑफ स्पिनर नाथन लियोन ऑस्ट्रेलिया के मुख्य स्पिनर हैं. एगर हालांकि बल्ले से भी कमाल करसकते हैं. लीमन ने कहा, ''इसलिए मैं टीम में एगर जैसे खिलाड़ी को रखने की वकालत कर रहा हूं जो थोड़ी बल्लेबाजी भी कर सकता है और दूसरे स्पिनर की भूमिका भी निभा सकता है.''
IND Vs NZ: कप्तान बनने के बाद कमाल कर रहे हैं रोहित शर्मा, बेहद खास क्लब में कर चुके हैं एंट्री