रांची: आस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान इयान चैपल ने आज कहा कि नाथन लियोन की अतिरिक्त उछाल हासिल करने की क्षमता ने उन्हें विकेट दिलाये और मेहमान टीम को यहां भारत के खिलाफ चौथे और निर्णायक टेस्ट में वापसी करायी.
भारतीय टीम ने दूसरे दिन स्टंप तक छह विकेट गंवाकर 248 रन बनाये, जिससे वह आस्ट्रेलिया की पहली पारी के 300 रन से अभी 52 रन से पिछड़ रही है.
ऑफ स्पिनर लियोन आस्ट्रेलिया के लिये सबसे प्रभावशाली गेंदबाज रहे, उन्होंने 28 ओवर में 67 रन देकर चार विकेट हासिल किये.
चैपल ने कहा,‘‘अगर आप उसके विकेटों को देखो तो ये उसकी गेंद को ओवरस्पिन करने और अतिरिक्त उछाल हासिल करने की क्षमता से मिले, विशेषकर करूण नायर का विकेट.’’ उन्होंने कहा,‘‘इस उछाल से वह चकमा खा गया इसलिये मुझे लगता है कि लियोन और :रविचंद्रन: अश्विन के बीच यही बड़ा अंतर था. हालांकि अश्विन लंबी कद काठी का गेंदबाज है लेकिन वह गेंद को इतनी ओवरस्पिन नहीं कराता जितनी नाथन लियोन कराता है. वह कभी कभार पिच से मिलने वाले उछाल को भी हासिल नहीं कर पाता.’’