एक्सप्लोरर
Advertisement
दलीप ट्रॉफी में ईशान किशन ने मयंक मारकंडे को किया स्लेज, कहा- 'भाई को मारने का मन नहीं है'
दलीप ट्रॉफी के फाइनल में ईशान किशन अपने विरोधी टीम के खिलाड़ी मयंक मरकंडे को ट्रोल करने लगे. वो बार बार अपने फील्डर्स को ये कह रहे थे कि, 'नजदीक आ जाओ ये नहीं मार पाएगा'
क्रिकेट सिर्फ बैटिंग- बॉलिंग का खेल नहीं है बल्कि कई बार खिलाड़ियों के बीच विवाद भी हो जाते हैं. इसमें कई विवाद उकसा कर किए जाते हैं जिससे विकेट मिले तो वहीं कई बार बल्लेबाज के फॉर्म या उसे जल्दी आउट करने के लिए लगातार स्लेज किया जाता है. एमएस धोनी और रिषभ पंत को आपने अभी तक कई बार विकेट के पीछे से बोलते सुना है. इसमें गेंदबाज को गाइड करना और बल्लेबाजों को स्लेज करना शामिल होता है.
ऐसा ही कुछ दलीप ट्रॉफी में भी देखने को मिला जब एक ही टीम में खेलने वाले खिलाड़ी स्लेज करने लगे. जी हां हम बात कर रहे हैं विकेटकीपर ईशान किशन और मयंक मारकंडे की जो मुंबई इंडियंस की तरफ से खेलते हैं. दरअसल दलीप ट्रॉफी का फाइनल मैच इंडिया ग्रीन और इंडिया रेड के बीच चल रहा था.
इंडिया रेड के विकेटकीपर ईशान किशन ने 8वें नंबर पर बल्लेबाजी करने आए मयंक मारकंडे को ट्रोल करना शुरू कर दिया. मयंक उस दौरान 32 रन बनाकर खेल रहे थे. किशन उन्हें विकेट के पीछे से स्लेज कर रहे थे. ईशान किशन बार बार अपने फिल्डर्स को ये कह रहे थे कि, '' अंदर आ जाओ, ये नहीं मार पाएगा.'' ईशान इस दौरान मयंक को ये भी कह कर ट्रोल कर रहे थे कि इसके हाथों में ताकत नहीं है. ये ज्यादा लंबा नहीं मार पाएगा.
हालांकि इन सबके बीच मयंक भी अपनी हंसी नहीं छुपा पाए और नजरें नहीं हटाई. स्लिप में खड़े करूण नायर भी हंसने लगा. इंडिया ग्रीन ने 8 विकेट के नुकसान पर 147 रन बनाए थे. ये मैच का पहला दिन था.Stump mic gem: Markande escapes Ishan Kishan’s trap
What happens when two friends are in opposite teams? Ishan Kishan throws the bait but Mayank Markande keeps his calm. A must watch. Full video here 📹📹https://t.co/7aMTgn14cq #DuleepTrophy — BCCI Domestic (@BCCIdomestic) September 5, 2019
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, स्पोर्ट्स और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
विश्व
छत्तीसगढ़
क्रिकेट
बॉलीवुड
Advertisement
प्रफुल्ल सारडा,राजनीतिक विश्लेषक
Opinion