क्रिकेट सिर्फ बैटिंग- बॉलिंग का खेल नहीं है बल्कि कई बार खिलाड़ियों के बीच विवाद भी हो जाते हैं. इसमें कई विवाद उकसा कर किए जाते हैं जिससे विकेट मिले तो वहीं कई बार बल्लेबाज के फॉर्म या उसे जल्दी आउट करने के लिए लगातार स्लेज किया जाता है. एमएस धोनी और रिषभ पंत को आपने अभी तक कई बार विकेट के पीछे से बोलते सुना है. इसमें गेंदबाज को गाइड करना और बल्लेबाजों को स्लेज करना शामिल होता है.

ऐसा ही कुछ दलीप ट्रॉफी में भी देखने को मिला जब एक ही टीम में खेलने वाले खिलाड़ी स्लेज करने लगे. जी हां हम बात कर रहे हैं विकेटकीपर ईशान किशन और मयंक मारकंडे की जो मुंबई इंडियंस की तरफ से खेलते हैं. दरअसल दलीप ट्रॉफी का फाइनल मैच इंडिया ग्रीन और इंडिया रेड के बीच चल रहा था.

इंडिया रेड के विकेटकीपर ईशान किशन ने 8वें नंबर पर बल्लेबाजी करने आए मयंक मारकंडे को ट्रोल करना शुरू कर दिया. मयंक उस दौरान 32 रन बनाकर खेल रहे थे. किशन उन्हें विकेट के पीछे से स्लेज कर रहे थे. ईशान किशन बार बार अपने फिल्डर्स को ये कह रहे थे कि, '' अंदर आ जाओ, ये नहीं मार पाएगा.'' ईशान इस दौरान मयंक को ये भी कह कर ट्रोल कर रहे थे कि इसके हाथों में ताकत नहीं है. ये ज्यादा लंबा नहीं मार पाएगा.



हालांकि इन सबके बीच मयंक भी अपनी हंसी नहीं छुपा पाए और नजरें नहीं हटाई. स्लिप में खड़े करूण नायर भी हंसने लगा. इंडिया ग्रीन ने 8 विकेट के नुकसान पर 147 रन बनाए थे. ये मैच का पहला दिन था.