Test Captaincy Debate: भारतीय टीम के पूर्व तेज गेंदबाज मदन लाल (Madan Lal) ने विराट कोहली (Virat Kohli) के अचानक टेस्ट की कप्तानी से हटने के फैसले पर हैरानी जताई है. उन्होंने कहा है कि टीवी पर देखते वक्त यह कभी नहीं लगा कि कोहली कप्तानी छोड़ना चाह रहे हैं. उन्होंने यह भी कहा कि कोहली को अभी टीम इंडिया का टेस्ट कप्तान बने रहना चाहिए था क्योंकि यह टीम उन्होंने ही बनाई है.


विराट कोहली ने दक्षिण अफ्रीका से टेस्ट सीरीज हारने के एक दिन बाद अचानक टेस्ट टीम की कप्तानी से हटने का ऐलान किया था. टी-20 की कप्तानी वे पहले ही छोड़ चुके थे, जबकि वनडे की कप्तानी से उन्हें अचानक हटाया गया था.


IND vs SA Test Series: टेस्ट क्रिकेट में चौथी बार हुआ ऐसा, बिना शतक लगाए एक टीम ने 2+ शतक लगाने वाली टीम को सीरीज में दी मात


सीमित ओवरों की कप्तानी से हटने के बाद विराट कोहली के अचानक टेस्ट कप्तानी छोड़ने पर पूर्व भारतीय खिलाड़ी मदन लाल कहते हैं, 'इस तरह के फैसले व्यक्तिगत होते हैं. मैं बस यह कहूंगा कि उनकी उपलब्धियां हमेशा उनके साथ रहेंगी. वह विश्व के चौथे सबसे सफल कप्तान हैं. जिस तरह से वह कप्तानी कर रहे थे, लग नहीं रहा था कि वह कप्तानी छोड़ देंगे. मैं इस फैसले से हैरान हूं. वह एक ऐसे कप्तान थे जो हमेशा जीतना चाहते थे. टीवी पर हम उन्हें कप्तानी का लुत्फ उठाते देखते थे लेकिन अचानक उन्होंने कप्तानी छोड़ने का फैसला लेकर एक बम गिरा दिया. यह हैरानी भरा था.'


IND vs SA: सीरीज में एक बार भी 250 रन तक नहीं पहुंचा दक्षिण अफ्रीका, फिर भी जीती बाजी, टेस्ट क्रिकेट में पहली बार हुआ ऐसा


मदन लाल कहते हैं, 'कोहली ने ही इस टीम को बनाया है. इसलिए मैं उनको और कप्तानी करते हुए देखना चाहता था. हम टेस्ट क्रिकेट में नंबर एक बन गए. उन्होंने तेज गेंदबाजी को जिंदा किया और एक मजबूत यूनिट बनाई. यह उनकी उपलब्धि है. जब आप टेस्ट मैच जीतते हैं तो वनडे और टी20 पर भी असर पड़ता है. इस शख्स ने सब कुछ किया है. उन्होंने एक कप्तान के तौर पर टीम को मजबूत बनाने के लिए कमजोर पॉइंट खोजे. आज इस मजबूत भारतीय टीम का पूरा क्रेडिट विराट कोहली को जाता है.'