Ranji Trophy Final: रोमांचक हुआ खिताबी मुकाबला, चौथे दिन अंतिम समय मुंबई ने गंवाए दो विकेट; जानें किसका पलड़ा भारी
Madhya Pradesh vs Mumbai Day 4 Stumps: चौथे दिन का खेल खत्म होने तक मुंबई ने दूसरी पारी में दो विकेट पर 113 रन बना लिए हैं. हालांकि, मुंबई अभी भी 49 रन पीछे है.
Madhya Pradesh vs Mumbai Day 4 Highlights: मध्य प्रदेश और मुंबई के बीच बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जा रहा रणजी ट्रॉफी 2022 का फाइनल मुकाबला रोमांचक मोड़ पर आ गया है. चौथे दिन का खेल खत्म होने तक मुंबई ने दूसरी पारी में दो विकेट पर 113 रन बना लिए हैं. हालांकि, मुंबई अभी भी 49 रन पीछे है. स्टम्प्स के समय अरमान जाफर 30 और सुवेद पार्कर 09 पर नाबाद लौटे.
मुंबई ने अपनी पहली पारी में 374 रन बनाए थे. इसके जवाब में मध्य प्रदेश ने अपनी पहली पारी में 536 रन बनाकर 162 रनों की बढ़त हासिल कर ली. एमपी के लिए रजत पाटीदार ने 122, यश दुबे ने 133 और शुभम शर्मा ने 116 रन बनाए. इसके बाद मुंबई ने दो विकेट पर 113 रन बना लिए हैं.
ड्रॉ की तरफ बढ़ा खिताबी मुकाबला
पहली पारी में 162 रनों से पिछड़ने के बाद मुंबई ने दूसरी पारी में सॉलिड शुरुआत की. कप्तान पृथ्वी शॉ ने 52 गेंदों में 44 रन बनाए. उन्होंने इस दौरान तीन चौके और दो छक्के जड़े. उनके साथ पारी की शुरुआत करने आए विकेटकीपर बल्लेबाज हार्दिक तोमर ने 25 रन बनाए. दोनों ने 63 रनों की साझेदारी की. इसके बाद अरमान जाफर 34 गेंदों में 30 रनों पर नाबाद लौटे. वहीं पार्कर 14 गेंदों में 9 रनों पर हैं.
दूसरी पारी में बैटिंग करने नहीं उतरे यशस्वी जायसवाल
मुंबई की दूसरी पारी में सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल बल्लेबाजी करने नहीं आए. ऐसे में सोशल मीडिया पर जायसवाल की सेहत को लेकर सवाल उठ रहे हैं. दरअसल एंकल इंजरी के कारण यशस्वी जायसवाल आज फील्डिंग के लिए नहीं उतरे. वहीं पृथ्वी शॉ ने विकेटकीपर बल्लेबाज हार्दिक तोमर के साथ पारी की शुरुआत की.
यह भी पढ़ें-
Ashes के जरिए जॉनी बेयरस्टो ने की थी शानदार वापसी, इस साल लगा चुके हैं चार शतक