Madhya Pradesh ने पहली बार जीती Ranji Trophy, सहवाग-जय शाह ने खिलाड़ियों की जमकर की तारीफ
Ranji Trophy 2021-22: मध्य प्रदेश ने रणजी ट्रॉफी के खिताब पर पहली बार कब्जा किया. टीम को जीत पर वीरेंद्र सहवाग, जय शाह और मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने बधाई दी है.
![Madhya Pradesh ने पहली बार जीती Ranji Trophy, सहवाग-जय शाह ने खिलाड़ियों की जमकर की तारीफ madhya pradesh won first ranji trophy virender sehwag jay shah shivraj singh chauhan praises team Madhya Pradesh ने पहली बार जीती Ranji Trophy, सहवाग-जय शाह ने खिलाड़ियों की जमकर की तारीफ](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/06/26/89e9ee8fb896471d69218dd923a49267_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Madhya Pradesh Ranji Trophy 2021-22 Virender Sehwag Jay Shah Shivraj Singh Chauhan: भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के सचिव जय शाह और पूर्व भारतीय क्रिकेटर वीरेंद्र सहवाग ने रविवार को पहला रणजी ट्रॉफी खिताब जीतने पर मध्य प्रदेश को बधाई दी. मध्य प्रदेश ने रविवार को इतिहास रचते हुए एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में फाइनल में पसंदीदा मुंबई को छह विकेट से हराकर पहली रणजी ट्रॉफी अपने नाम की.
जय शाह ने शानदार प्रदर्शन की सराहना की, जबकि सहवाग ने कहा कि टूर्नामेंट में अपनी कड़ी मेहनत के लिए मध्य प्रदेश प्रशंसा का पात्र है. जय शाह ने ट्वीट किया, "मध्य प्रदेश को रणजी ट्राफी 2022 जीतने पर बधाई! हमने पूरे सीजन में कुछ शानदार प्रदर्शन देखे हैं. महामारी के बीच एक और सफल रणजी सीजन सुनिश्चित करने के लिए बीसीसीआई में सभी के द्वारा शानदार प्रयास किया गया."
सहवाग ने ट्वीट किया, "मध्य प्रदेश को रणजी ट्रॉफी जीतने पर बहुत-बहुत बधाई. 41 बार की चैंपियन मुंबई को हराने के लिए शानदार प्रदर्शन किया. एमपी सभी सम्मान और गौरव की हकदार है, कुछ उज्जवल प्रतिभा के लिए एक ऐतिहासिक दिन है."
मध्य प्रदेश की जीत ऐसी थी कि मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान भी टीम के असाधारण प्रदर्शन की सराहना करने से खुद को रोक नहीं पाए. शिवराज सिंह चौहान ने कू एप पर मध्यप्रदेश की टीम को बधाई दी. उन्होंने पोस्ट को कैप्शन दिया, "हम चैंपियन हैं." इस बीच, पूर्व भारतीय स्पिनर प्रज्ञान ओझा ने भी टीम को पहली रणजी ट्रॉफी खिताब जीतने पर बधाई दी.
Many congratulations to Madhya Pradesh on winning the Ranji Trophy.
— Virender Sehwag (@virendersehwag) June 26, 2022
Great focus and dertermination to beat 41-time champion Mumbai.
MP deserves all the laurels and glory, have some bright talent and this is truly a historic day for them. #RanjiTrophyFinal pic.twitter.com/4YtGEqbOlP
यह भी पढ़ें : Umran Malik Debut: भारत के लिए डेब्यू मैच खेलेंगे उमरान, आयरलैंड के खिलाफ प्लेइंग इलेवन में मिली जगह
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)