कप्तान इयॉन मोर्गन ने 22 गेंदों में 57 रनों की बेहतरीन पारी खेली. इस दौरान इंग्लैंड ने फाइनल टी20 में 223 रनों के टारगेट को चेस करते हुए सीरीज 2-1 से अपने नाम कर ली. दक्षिण अफ्रीका ने यहां टॉस जीतकर 20 ओवरों में 222 रनों का स्कोर खड़ा किया लेकिन मोर्गन के सबसे तेज टी20 अर्शतक की बदौलत और 7 छक्कों की मदद से इंग्लैंड ने ये टारगेट चेस कर लिया.


इंग्लैंड की टीम ने 5 विकेट खोकर 226 रन बना लिए थे जहां मैच में कुल 28 छक्के लगे. इसमें सिर्फ इंग्लैंड की टीम ने ही 15 छक्के जड़े. दक्षिण अफ्रीका की पारी को साथ मिला हेनरिक क्लासन का जिन्होंने 33 गेंदों में 66 रनों की पारी खेली. ओपनर टेम्बा बावूमा ने 24 गेंदों में 49 रनों की पारी खेली जहां टॉप ऑर्डर की मदद से टीम का स्कोर आगे बढ़ता गया. इस दौरान डेविड मिलर ने भी पारी को बेहतरीन ढंग से अंत किया और 20 गेंदों में 35 रनों की पारी खेली.

इस मैच में सिर्फ बल्लेबाज ही चले जहां सिर्फ स्टोक्स ने 35 रन देकर 2 विकेट लिए. इसमें सबसे बड़ा विकेट क्विंटन डी कॉक का था जिन्होंने 24 गेंदों मं 35 रनों की पारी खेली.

इंग्लैंड के खिलाड़ी जेसन रॉय दूसरे ओवर में ही आउट हो घए लेकिन बटलर के 29 गेंदों में 57 रनों की पारी और जॉन बेयरस्टो के 34 में 64 रनों की पारी ने इंग्लैंड के रन रेट को बढ़ाए रखा.  मोर्गन की बेहतरीन पारी के कारण उन्हें मैन ऑफ दी मैच और सीरीज चुना गया.