राजकोट: विकेटकीपर बल्लेबाज निखिल नायक के नाबाद 70 रन की मदद से महाराष्ट्र ने सैयद मुश्ताक अली टी-20 लीग के मैच में गुजरात को चार विकेट से हरा दिया.


एससीए स्टेडियम में दिन के दूसरे मैच में गुजरात की टीम पहले खेलते हुए आठ विकेट पर 151 रन ही बना सकी जिसमें महाराष्ट्र के मध्यम गति के गेंदबाज डोमिनिक मुथुस्वामी ने 27 रन देकर चार विकेट हासिल किये.


इस लक्ष्य का पीछा करते हुए महाराष्ट्र ने 19.3 ओवर में छह विकेट गंवाकर 154 रन बनाकर जीत दर्ज की.


गुजरात की पारी में कप्तान अक्षर पटेल ने 38 रन बनाये और साथ ही चिराग गांधी के साथ मिलकर छठे विकेट के लिये 57 रन जोड़े. गांधी ने 37 गेंद में एक छक्के और छह चौकों से नाबाद 61 रन की शानदार पारी खेली. ये दोनों तब क्रीज पर उतरे जब गुजरात की टीम पांच विकेट गंवाकर 45 रन पर जूझ रही थी.


इस लक्ष्य का पीछा करने उतरी महाराष्ट्र ने हालांकि 49 रन पर अपने चार विकेट गंवा दिये लेकिन निखिल नायक ने 37 गेंद में दो छक्के और छह चौकों से नाबाद 70 रन की पारी खेली और टीम को लक्ष्य तक पहुंचाने में मदद की.


अनुभवी लेग स्पिनर पीयूष चावला ने 27 रन देकर तीन विकेट हासिल किये. महाराष्ट्र को इस मैच से चार अंक मिले.