VHT 2024-25: 'बब्बर शेर' की तरह दहाड़े ऋतुराज गायकवाड़, 200 के स्ट्राइक रेट से सेंचुरी ठोक किया कमाल
Vijay Hazare Trophy 2024-2025: विजय हजारे ट्रॉफी में ऋतुराज गायकवाड़ ने जलवा बिखेरते हुए शतक लगाया है. वो टूर्नामेंट में महाराष्ट्र की कप्तानी कर रहे हैं.
Ruturaj Gaikwad Century Vijay Hazare Trophy 2024: विजय हजारे ट्रॉफी में शतकों की बरसात हो रही है. अब महाराष्ट्र के कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ ने सर्विसेज (Services) के खिलाफ नाबाद 148 रन बनाए हैं. अभी टूर्नामेंट को शुरू हुए तीसरा ही दिन है कि 10 से भी अधिक खिलाड़ी शतक लगा चुके हैं. गायकवाड़ की शतकीय पारी की बदौलत महाराष्ट्र ने वनडे मैच में 205 रनों के लक्ष्य को 21वें ओवर में ही हासिल कर लिया है. बता दें कि यह विजय हजारे ट्रॉफी के इतिहास में गायकवाड़ का कुल 13वां शतक है.
इस मैच में सर्विसेज ने पहले खेलते हुए 204 रन बनाए थे. सर्विसेज के लिए कप्तान मोहित अहलावत 50 रनों का आंकड़ा पार करने वाले अकेले बल्लेबाज रहे. उन्होंने 61 रन की पारी खेली. 205 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरे महाराष्ट्र को ऋतुराज गायकवाड़ ओम भोसले ने शानदार शुरुआत दिलाई, जिनके बीच 86 रनों की सलामी साझेदारी हुई. भोसले 24 रन बनाकर आउट हो गए, उसके बाद सिद्धेश वीर ने अंत तक कप्तान गायकवाड़ का साथ दिया.
गायकवाड़ एक अलग ही लय में दिखे, जिन्होंने महज 74 गेंदों में 200 के स्ट्राइक रेट से 148 रन बनाए. गायकवाड़ ने 57 गेंद में ही शतक पूरा कर लिया था और उन्होंने अपनी पारी में 16 चौके और 11 छक्के लगाए. अब महाराष्ट्र की टीम 2 मैचों में दो जीत के बाद ग्रुप बी के टॉप पर मौजूद है. इससे पहले महाराष्ट्र ने राजस्थान को 3 विकेट से हराया था.
विजय हजारे ट्रॉफी में सबसे ज्यादा सेंचुरी
अब ऋतुराज गायकवाड़ विजय हजारे ट्रॉफी में सबसे ज्यादा शतक लगाने का रिकॉर्ड बनाने से सिर्फ 2 शतक दूर हैं. उन्होंने अब तक इस टूर्नामेंट के इतिहास में 13 शतक लगाए हैं, इस सूची में उनसे आगे सिर्फ अंकित बावने हैं, जिन्होंने अपने करियर में विजय हजारे ट्रॉफी में 14 शतकीय पारी खेली थीं. बता दें कि मौजूदा विजय हजारे ट्रॉफी में गायकवाड़, महाराष्ट्र के लिए शतक लगाने वाले पहले बल्लेबाज भी हैं.
यह भी पढ़ें: