Sachin Tendulkar Cast Vote For Maharashtra Elections 2024: महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव (Maharashtra Assembly Elections 2024) के लिए वोटिंग जारी है. इसी बीच टीम इंडिया के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर भी अपना फर्ज निभाते हुए वोट डालने के लिए पहुंचे. भारतीय दिग्गज इस दौरान वाइफ अंजलि और बेटी सारा तेंदुलकर संग नजर आए.
वोट डालने के बाद सचिन तेंदुलकर और उनके परिवार ने उंगली पर लगी स्याही के साथ पोज किया. तेंदुलकर की वोटिंग के तमाम वीडियो न्यूज एजेंसी एएनआई के जरिए शेयर किए गए. वोट डालने के बाद तेंदुलकर ने लोगों से भी मतदान करने की अपील की.
वोट डालने के बाद एएनआई से बात करते हुए तेंदुलकर ने कहा, "मैं बीते कुछ वक्त से ईसीआई (भारत चुनाव आयोग) का प्रतीक रहा हूं. मैं जो मैसेज दे रहा हूं वह वोट देना है. यह हमारी जिम्मेदारी है. मैं सभी से रिक्ववेस्ट करता हूं कि घर से बाहर निकलें और वोट करें."
बता दें कि सचिन तेंदुलकर को अक्सर ऐसे सामाजिक कामों में बढ़ चढ़कर हिस्सा लेते हुए देखा गया है. इस बार भी उन्होंने अपनी जिम्मेदारी को बखूबी निभाया. क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद से दिग्गज तेंदुलकर ऐसे में कामों में ज्यादा-ज्यादा नजर आने लगे हैं.
सचिन तेंदुलकर का अंतर्राष्ट्रीय करियर
बता दें कि सचिन तेंदुलकर ने अपने अंतर्राष्ट्रीय करियर में 200 टेस्ट, 463 वनडे और 1 टी20 इंटरनेशनल मुकाबला खेला है. टेस्ट की 329 पारियों में उन्होंने 53.78 की औसत से 15921 रन बनाए. इस दौरान उन्होंने 51 शतक और 68 अर्धशतक लगाए.
इसके अलावा वनडे की 452 पारियों में तेंदुलकर ने 44.83 की औसत से 18426 रन बनाए, जिसमें 49 शतक और 96 अर्धशतक शामिल रहे. बाकी टी20 इंटरनेशनल के इकलौते मुकाबले में तेंदुलकर ने 10 रन स्कोर किए. वहीं गेंदबाजी करते हुए तेंदुलकर ने टेस्ट में 46, वनडे में 154 और टी20 इंटरनेशनल में 1 विकेट अपने नाम किया. सचिन ने अंतर्राष्ट्रीय करियर की शुरुआत 1989 में की थी और समापन 2013 में किया था.
ये भी पढे़ं...
Virat Kohli: बारिश के बाद भी नहीं थमा कोहली का अभ्यास, इस 'विराट' जज्बे को आप भी करेंगे सलाम