Ruturaj Gaikwad: महाराष्ट्र ने विजय हजारे ट्रॉफी के सेमीफाइनल में बनाई जगह, गायकवाड़ की टीम ने पंजाब को हराया
Vijay Hazare Trophy 2025: महाराष्ट्र ने पंजाब को क्वार्टर फाइनल में 70 रनों से हरा दिया. ऋतुराज गायकवाड़ की टीम महाराष्ट्र ने सेमीफाइनल में जगह बना ली है.
Vijay Hazare Trophy 2025 Maharashtra: ऋतुराज गायकवाड़ की कप्तानी वाली टीम महाराष्ट्र ने विजय हजारे ट्रॉफी 2024-25 के सेमीफाइनल में जगह बना ली है. उसने तीसरे क्वार्टर फाइनल में पंजाब को 70 रनों से हरा दिया. इस मुकाबले में अर्शीन कुलकर्णी ने महाराष्ट्र के लिए दमदार बल्लेबाजी करते हुए शतक जड़ा. निखिल नायक ने नाबाद अर्धशतक लगाया. पंजाब के कप्तान अभिषेक शर्मा इस मैच में कुछ खास नहीं कर पाए. टीम के लिए अनमोलप्रीत सिंह ने 48 रनों की पारी खेली.
महाराष्ट्र ने पहले बैटिंग करते हुए पंजाब के सामने 275 रनों का लक्ष्य रखा. इस दौरान टीम के लिए ऋतुराज और अर्शीन ओपनिंग करने आए. ऋतुराज 5 रन बनाकर आउट हो गए. इसके बाद सिद्धेश वीर बैटिंग करने आए. वे भी आउट हो गए. लेकिन इसके बाद अंकित और अर्शीन के बीच अच्छी साझेदारी हुई. अंकित ने 7 चौकों की मदद से 60 रन बनाए. जबकि अर्शीन ने शतक लगाया. उन्होंने 14 चौकों की मदद से 107 रन बनाए. निखिल नायक ने नाबाद 52 रन बनाए.
ऐसी रही पंजाब की पारी -
महाराष्ट्र के दिए लक्ष्य का पीछा करने उतरी पंजाब की टीम 44.4 ओवरों में ऑल आउट हो गई. उसके लिए अनमोलप्रीत सिंह ने 3 चौकों और 1 छक्के की मदद से 48 रन बनाए. कप्तान अभिषेक कुछ खास नहीं कर सके. वे 4 चौकों की मदद से 19 रन बनाकर आउट हुए. अर्शदीप सिंह ने अंत में कमाल दिखाया. लेकिन यह जीत के लिए काफी नहीं था. अर्शदीप ने 39 गेंदों में 49 रन बनाए. इस दौरान 3 चौके और 3 छक्के लगाए. रमनदीप सिंह 2 रन बनाकर आउट हुए. इस तरह पंजाब को 70 रनों से हार का सामना करना पड़ा.
महाराष्ट्र ने सेमीफाइनल में बनाई जगह -
गायकवाड़ की टीम महाराष्ट्र ने दमदार प्रदर्शन करते हुए सेमीफाइनल में जगह बना ली है.
𝐌𝐚𝐡𝐚𝐫𝐚𝐬𝐡𝐭𝐫𝐚 𝐚𝐫𝐞 𝐢𝐧𝐭𝐨 𝐭𝐡𝐞 𝐬𝐞𝐦𝐢𝐬! 👏
— BCCI Domestic (@BCCIdomestic) January 11, 2025
They win by 70 runs, bowling out Punjab for 205 🙌#VijayHazareTrophy | @IDFCFIRSTBank
Scorecard ▶️ https://t.co/eTrCnJbd5H pic.twitter.com/vHnshI3kAe
यह भी पढ़ें : Yuzvendra Chahal Dhanashree: चहल ने कर ली है नई शुरुआत, तलाक की खबरों के बीच फोटो शेयर कर दी खुशखबरी