एक शानदार ऑलराउंडर थे महात्मा गांधी, जानें बॉलिंग और बैटिंग में कैसा रहा प्रदर्शन
Mahatma Gandhi & Cricket: महात्मा गांधी अंग्रेजों के खिलाफ अपनी लड़ाई के लिए के लिए मशहूर हैं, लेकिन क्या आप जानते हैं महात्मा गांधी क्रिकेट के दीवाने थे. इस बात का जिक्र एक किताब में किया गया है.
Gandhi Jayanti Special: आज हमारा देश भारत महात्मा गांधी की जयंती मना रहा है. देशभर के लोग अलग-अलग तरीके से महात्मा गांधी को याद कर रहे हैं. महात्मा गांधी अंग्रेजों के खिलाफ अपनी लड़ाई के लिए के लिए मशहूर हैं, लेकिन क्या आप जानते हैं महात्मा गांधी क्रिकेट के दीवाने थे. इस बात का जिक्र एक किताब में किया गया है. अगर आपने महात्मा गांधी की आत्मकथा पढ़ी है तो जानते होंगे कि स्कूली दिनों में बापू शारीरिक अभ्यास को बिल्कुल पसंद नहीं करते थे, लेकिन क्रिकेट के प्रति गांधी जी की दीवानगी के बार में बहुत कम लोग ही जानते हैं?
'महात्मा ऑन द पिच: गांधी एंड क्रिकेट इन इंडिया' नाम के किताब में जिक्र है कि कैसे महात्मा गांधी क्रिकेट का आनंद लेते थे. इस किताब को कौशिक बंदोपाध्याय ने लिखा है. महात्मा गांधी के बचपन के एक दोस्त की मानें तो वह न केवल क्रिकेट के प्रति उत्साही थे, बल्कि क्रिकेट का जादू बापू के सिर चढ़कर बोलता था. हाईस्कूल में महात्मा गांधी के साथी रतीलाल गेलाभाई मेहता कहते हैं कि वह शानदार क्रिकेटर थे. वह बल्लेबाजी के अलावा गेंदबाजी भी करते थे, लेकिन स्कूल में शारीरिक अभ्यास बिल्कुल पसंद नहीं था.
रतीलाल गेलाभाई मेहता ने महात्मा गांधी के बारे में मजेदार किस्सा सुनाया. वह कहते हैं कि एक बार हम दोनों क्रिकेट मैच देख रहे थे. उस वक्त राजकोट सिटी और राजकोट सदर के बीच कांटे की टक्कर होती थी. वह मैच रोमांचक मोड़ पर था, महात्मा गांधी ने कुछ सोचकर कहा कि फलां खिलाड़ी आउट होगा, इसके बाद वह बल्लेबाज सचमुच पवैलियन लौट गया. वहीं, 'महात्मा ऑन द पिच: गांधी एंड क्रिकेट इन इंडिया' किताब की बात करें तो यह महात्मा गांधी की क्रिकेट के प्रति जुनून से शुरू होती है और इसके बाद भारत में क्रिकेट के विकास की कहानी है.
ये भी पढ़ें-
BCCI के इन 2 नियम से विदेशी खिलाड़ियों के उड़ जाएंगे होश, IPL अब बनेगा और भी ज्यादा मजेदार
नई दिल्ली में बदला सड़क का नाम, वेस्टइंडीज और क्रिस गेल से कनेक्शन: PM मोदी ने खुद दी जानकारी