Maheesh Theekshana Record: न्यूजीलैंड के खिलाफ श्रीलंका के खिलाड़ी महीश तीक्ष्णा 91 गेंदों पर 38 रन बनाकर नाबाद लौटे. साथ ही महीश तीक्ष्णा ने बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया. दरअसल, वर्ल्ड कप के 48 सालों के इतिहास में पहली बार ऐसा हुआ जब नंबर-9 से नंबर-11 तक के किसी बल्लेबाज ने 91 गेंदों का सामना किया हो. इस तरह महीश तीक्ष्णा वर्ल्ड कप इतिहास में 91 गेंदों का सामना करने वाले नौवें नंबर के पहले बल्लेबाज बन गए हैं. 


महीश तीक्ष्णा ने अपने नाम किया...


महीश तीक्ष्णा ने दिलशान मधुशंका के साथ आखिरी विकेट के लिए 43 रनों की अहम साझेदारी की. जिसके बदौलत श्रीलंकाई टीम 171 रनों तक पहुंचने में कामयाब रही. दरअसल, श्रीलंकाई बल्लेबाज लगातार पवैलियन लौटते रहे, लेकिन महीश तीक्ष्णा ने एक छोड़ को संभाले रखा.






श्रीलंका की पारी 171 रनों पर सिमटी


वहीं, इस मुकाबले की बात करें तो टॉस हारने के बाद पहले बल्लेबाजी करने उतरी श्रीलंकाई टीम 46.4 ओवर में 171 रनों पर सिमट गई. श्रीलंका के लिए ओपनर कुसल मेंडिस ने सबसे ज्यादा 28 गेंदों पर 51 रनों की पारी खेली. इसके अलावा महीश तीक्ष्णा 91 गेंदों पर 38 रन बनाकर नाबाद लौटे. न्यूजीलैंड के लिए ट्रेंट बोल्ड ने सबसे ज्यादा 3 खिलाड़ियों को आउट किया. इसके अलावा लॉकी फर्ग्यूसन, मिचेल सैंटनर और रचिन रवीन्द्र को 2-2 कामयाबी मिली. टिम साउथी ने पथूम निशंका को आउट किया.


खबर लिखे जाने तक न्यूजीलैंड टीम 12.2 ओवर में 1 विकेट पर 86 रन बना चुकी है. ओपनर ड्वेन कॉनवे 42 गेंदों पर 45 रन बनाकर पवैलियन लौटे. ड्वेन कॉनवे को दुष्मंता चमीरा ने आउट किया. इस वक्त रचिन रवीन्द्र और केन विलियमसन क्रीज पर हैं.


ये भी पढ़ें-


ICC World Cup 2023: बाबर आज़म के लिए मुसीबत बने ट्रेंट बोल्ट, पाकिस्तान पर मंडरा रहा सेमीफाइनल से बाहर होने का खतरा


Rishabh Pant: ऋषभ पंत को लेकर आई बहुत बड़ी अपडेट, IPL 2024 में दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान का खेलना तय